TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ धमाका, तीन मजदूरों की मौत, छह अस्पताल में भर्ती
Ghaziabad News: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया।
Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में शुक्रवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस धमाके में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बॉयलर फटने का कारण तकनीकी खराबी थी या लापरवाही। हालांकि, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की कमी थी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री मालिक से जवाब तलब किया है और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुए बॉयलर विस्फोट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत और छह लोगों के घायल होने के बाद जब पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगी, तो मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। उनका कहना था कि जब तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिलेगी, वे शवों को नहीं उठाने देंगे। इस विरोध के कारण पुलिस अफसर भीड़ के सामने बेबस नजर आए और पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
वहीं, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटे हैं और बॉयलर फटने के कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक से जवाब तलब किया है और मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।