×

Ghaziabad News: पासपोर्ट ऑफिस के बाहर राकेश टिकैत ने डाला डेरा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Ghaziabad News: राकेश टिकैत ने कहा कि फर्जी मामला दर्ज कर पासपोर्ट रिन्यूअल रोका गया है। कोर्ट के आदेश और सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद पासपोर्ट नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 29 April 2024 10:52 AM GMT
राकेश टिकैत
X

अधिकारियों संग वार्ता करते किसान नेता राकेश टिकैत (Pic:Newstrack)

Ghaziabad News: किसान नेता और बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज अपने दलबल के साथ अचानक गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस पहुँचे। वहीं समर्थक पासपोर्ट ऑफिस के बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी करने लगें। जिससे पासपोर्ट कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। दरअसल मामला राकेश टिकैत के पासपोर्ट रिन्यूअल से जुड़ा था। उनका आरोप है कि पासपोर्ट जानबूझकर रोका जा रहा है। पिछले दो साल से उनके पासपोर्ट का रिन्यूअल नहीं किया जा रहा है। राजनीतिक कारणों से ये सब किया जा रहा है। ऐसे में अगर जल्द ही मामले का निपटारा नहीं किया गया तो वे पासपोर्ट ऑफिस के बाहर डेरा डाल देंगें।

पासपोर्ट कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सोमवार को तमिलनाडु से गाजियाबाद के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पासपोर्ट ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने धरना भी दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के निर्देश पर अधिकारी गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के बीच पासपोर्ट होने की बात कह कर टाल रहे हैं। इस दौरान उनकी कई विदेश यात्राएं भी स्थगित हो चुकी है।

अधिकारियों के आश्वासन पर स्थगित हुआ धरना

राकेश टिकैत ने कहा कि फर्जी मामला दर्ज कर पासपोर्ट रिन्यूअल रोका गया है। कोर्ट के आदेश और सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद पासपोर्ट नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। पासपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि सप्ताह भर में आपके जनपद मुजफ्फरनगर से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पासपोर्ट डिस्पैच कर दिया जायेगा। आश्वासन के बाद भाकियू द्वारा धरना स्थगित कर दिया गया। वहीं किसान कार्यालय पर राशन के साथ, कढ़ाही और भट्टी लेकर पहुंचे थे। इस मौके पर राकेश टिकैत के साथ जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, महेश यादव, यशवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष, छोटे चौधरी सत्येन्द्र तेवतिया, ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई), उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी गुहाई, राजेश कुमार, फकरू प्रधान, कुंवरपाल सिंह, सलमान (सिकरोड़ा ), दानिश चौधरी, अभिषेक चौधरी, सचिन तेवतिया, महेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story