×

Ghaziabad: तृतीय सरल सामूहिक विवाह का आयोजन 28 को, कई जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

Ghaziabad News: सामूहिक शादी कार्यक्रम को 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ की जाती है। शादी में दुल्हन को गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 26 Jan 2024 9:14 PM IST
Ghaziabad News
X

 प्रतीकात्मक चित्र (Social  Media) 

Ghaziabad News: भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा की ओर से तृतीय सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 28 जनवरी को हो रहा है। विवाह कार्यक्रम सेंट टेरेसा स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सात कन्या एक साथ सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधेगी।

कार्यक्रम संयोजक हेमंत वाजपेयी ने बताया कि, 'विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार से 50 लोगों (25 वर एवं 25 वधु पक्ष ) के लिए जलपान, भोजन, खानपान चढ़त, जयमाला, हिन्दू रीति से फेरे एवं विवाह के साथ-साथ घरेलू सामान भी गृहस्थी शुरू करने के लिए भेंट स्वरूप दिया जाएगा।'

मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम भी होगा

विवाह के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व 27 जनवरी की शाम 4 बजे मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। विवाह के उपरांत उपहार स्वरूप हर घरेलू समान इत्यादि बड़े सम्मान के साथ नव वर-वधु को विदा कर उनके मंगल भविष्य की कामना की जाती है।

आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों की शादी

भारत विकास परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने बताया कि, 'इस सामूहिक शादी कार्यक्रम को 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ की जाती है। शादी में दुल्हन को गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है। जिसमें कपड़े और अन्य घरेलू सामान होता है। उन्होंने बताया, शादी में जलपान की व्यवस्था भी की जाती है।

ये भी रहे मौजूद

भारत विकास परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक हेमंत बाजपेयी, शाखा अध्यक्ष विनीता बाजपेयी, शाखा कोषाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव, शाखा महिला संयोजिका रिचा वालिया, अंकुर अग्रवाल, अरुण शर्मा, रविंद्र तिवारी, राधा कृष्ण वर्मा, रुचि सक्सेना, अजय वालिया इत्यादि मौजूद रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story