×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad News: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, राम नाम से गूंजायमान हुआ शहर

Ghaziabad News: इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासियों ने इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री रामलला की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 22 Jan 2024 3:30 PM IST
ghaziabad news
X

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाली गई भव्य शोभा यात्रा (न्यूजट्रैक)

Ghaziabad News: अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासियों ने इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री रामलला की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। विशाल शोभायात्रा सोसायटी एक्सप्रेस गार्डन मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर शोभायात्रा का समापन सोसायटी शिप्रा सन सिटी मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

राममय हुआ पूरा वातावरण

शोभायात्रा में भव्य रथ पर सवार भगवान श्री रामचन्द्र जी के साथ माता सीता और लक्ष्मण भी विराजमान थे। बैंड-बाजों ढोल और शहनाई ने पूरे वातावरण को राम मय बना दिया। इस भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी का स्वरूप और वानर सेना आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के साथ चल रही विशाल कलश यात्रा भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र थी । इस आयोजन को लेकर इंदिरापुरम की महिलाओं में पूर्व, से ही भारी उत्साह दिखायी दे रहा था। श्री रामचन्द्र जी की शोभायात्रा में गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल और गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह की सुपुत्री मृणालिनी सिंह सहित राम भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।

इंदिरापुरम एरिया की सोसायटी एसपीएस रेसीडेंसी, पार्श्वनाथ, गोल्ड, कृष्णा अपरा गार्डन, आम्रपाली ग्रीन, कृष्णा अपरा सफायर, लोटस पोंड, आम्रपाली रॉयल, जीसी ग्रैंड, महागुन, आदित्य मेगा सिटी, विंडसर, ऑरेंज काउंटी, एटीएस कृष्णा सृष्टि जयपुरिया व शिप्रा सन सिटी सहित अन्य सोसायटियों के निवासियों ने भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया तथा श्री राम चंद्र जी आरती की गयी। शोभायात्रा में शामिल पार्षद मनोज कुमार ने भी शिरकत की, उन्होंने कहा इस समय पूरा देश राममय हो गया है, पूरे देश में भगवान श्रीराम की झांकियां और शोभायात्राएं निकल रही है। मैंने अपने जीवनकाल ऐसा होता हुआ कभी नही देखा। सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं भी दी।

इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा है। समिति के उपाध्यक्ष मुनीश जैन ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन की भारी सफलता ने हम सबका मनोबल बढ़ाया है। समिति के महामंत्री प्रवेश अत्रेय के अनुसार यह कार्यक्रम वाकई ऐतिहासिक रहा है। इंदिरापुरम के वार्ड 100 के भाजपा पार्षद व सोसायटी शिप्रा सन सिटी के कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे इंदिरापुरम वासियों को एक साथ देखना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा और तरह का कार्यक्रम किया जा सकता है परंतु इंदिरापुरम के निवासियों ने यह करके दिखा दिया।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story