×

Ghaziabad News: आवास विकास के सुपरवाइजर पर लगा अवैध निर्माण कराने का आरोप

Ghaziabad News: सिद्धार्थ विहार सोसायटी के सेक्टर 9 स्थित कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आवास विकास के एक सुपरवाइजर और उसके साथियों पर रिश्वत लेकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 27 Jan 2024 2:32 PM IST
ghaziabad news
X

गाजियाबाद में सुपरवाइजर पर लगा अवैध निर्माण कराने का आरोप (न्यूजट्रैक)

Ghazaibad News: सिद्धार्थ विहार सोसायटी के सेक्टर 9 स्थित कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आवास विकास के एक सुपरवाइजर और उसके साथियों पर रिश्वत लेकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बाद में भी एक लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन रुपये न देने पर उक्त लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर शिकायत कराई। जिस पर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित राकेश कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ के आयुक्त को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सिद्धार्थ विहार सोसायटी के सेक्टर नौ की ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी बाबू नंदन ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ के आयुक्त को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी सोसायटी में कुछ लोगों ने अतिरिक्त निर्माण कार्य करा रखा है। बेटे की शादी होने के बाद उन्हें भी अतिरिक्त निर्माण कार्य कराना था। आरोप है कि उनकी मुलाकात सोसायटी में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने उनकी मुलाकात एक पार्षद का करीबी होने का दावा करने वाले व्यक्ति से कराई।

इसके बाद उक्त लोगों ने मेरी मुलाकात आवास विकास में तैनात सुपरवाइजर बाहर अतिरिक्त निर्माण कार्य करने के लिए कहा, साथ ही आश्वासन दिया कि यदि कोई आपत्ति करेगा तो वह अफसरों से बातचीत कर मामले को निपटा देंगे। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोगों को 20 हजार रुपये देने के बाद उसने निर्माण कार्य करा लिया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उक्त लोगों ने एक लाख रुपये और रिश्वत की मांग की। उसके पास रुपये होने के कारण वह उक्त लोगों को रुपये नहीं दे सका। आरोप है कि रुपये देने पर उक्त लोगों ने उच्चाधिकारियों से सांठगांठ कर निर्माण कार्य की फोटो और वीडियो बनाई। जिसके चलते बीती 25 जनवरी को आवास विकास परिषद ने उक्त निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story