×

Ghaziabad News: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भयंकर आग, लगातार धमाकों से मची दहशत

Ghaziabad News: सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लगातार हो रहे धमाकों के कारण शुरू में आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई।

Monika
Published on: 1 Feb 2025 9:33 AM IST (Updated on: 1 Feb 2025 9:33 AM IST)
Ghaziabad News: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भयंकर आग, लगातार धमाकों से मची दहशत
X

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भयंकर आग  (photo: social media )

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे लगातार सिलसिलेवार धमाके होने लगे। इन धमाकों से आसपास का इलाका दहल उठा और लोगों में दहशत फैल गई।

आग लगते ही घरों से बाहर निकले लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब 3:30 बजे लगी थी। धमाकों की तेज आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोटों की भयावहता ऐसी थी कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अचानक बम धमाके हो रहे हों।

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, लगातार हो रहे धमाकों के कारण शुरू में आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई। जलते हुए सिलेंडर इधर-उधर उड़ रहे थे, जिससे आग बुझाने का कार्य जोखिमभरा हो गया था। फायर सर्विस अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। पुलिस की मदद से आसपास के घरों को खाली कराया गया ताकि आग फैलने से किसी प्रकार की जनहानि न हो।

आग लगने का कारण

अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है। प्रशासन की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता के कारण बड़ी जनहानि फिलहाल टल गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story