TRENDING TAGS :
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, इनोवा ने मारी दूसरी गाड़ी में टक्कर, दो पुलिसकर्मियों की मौत
Ghaziabad Accident: जो इनोवा कार हादसे का शिकार हुई, वह गाजियाबाद के बिल्डर निखिल चौधरी की थी। घटना के वक्त वो खुद भी कार में सवार थे।
Road Accident in Ghaziabad (photo: social media )
Ghaziabad Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क पर खड़े दो कारों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो सिपाहियों की मौत हो गई, जबकि इनोवा में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, जो इनोवा कार हादसे का शिकार हुई, वह गाजियाबाद के बिल्डर निखिल चौधरी की थी। घटना के वक्त वो खुद भी कार में सवार थे। हादसे के वक्त कार में उनके अलावा उनका ड्राइवर और दो पुलिसकर्मी सवार थे। दोनों बिल्डर की सुरक्षा में तैनात किए गए थे। हादसा इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में कनावनी पुलिया के पास हुआ।
पुलिस के मुताबिक, सीआईएसएफ रोड की ओर से शालीमार गार्डन के रहने वाले बिल्डर निखिल चौधरी इनोवा कार से आ रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। कनावनी पुलिया के पास इनोवा अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद एक बैंक्वेट हाल के बाहर खड़ी दो कारों से जा टकराई। हादसे में कार में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जय ओम शर्मा और यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल जगबीर राघव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह और थाना प्रभारी जीतेंद्र दीक्षित भी पहुंचे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इस हादसे में चालक और बिल्डर को मामूली चोट आई है, दोनों खतरे से बाहर और सुरक्षित हैं। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
दोनों पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे, इसके बाद उनका दाह संस्कार होगा।