×

Ghaziabad News: फ्लश में 500 एमएल पानी भरी बोतल रखकर जल बचाने का अभिनव प्रयोग

Ghaziabad News: सोसाइटी के प्रत्येक फ्लैट के टायलेट के फ्लश में 500 एमएल पानी भरी बोतल रखी जाएगी, इससे जब भी फ्लश का प्रयोग होगा, तब 500 एमएल पानी की बचत होगी।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 21 May 2024 2:05 PM IST
Ghaziabad News
X

Ghaziabad News

Ghaziabad News:गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौड़ कास्केड सोसाइटी में शुरू किया गया जल बचाओ अभियान। अनूठे प्रयास से प्रत्येक दिन लाखों लीटर जल बचाने का चल रहा है अभियान। जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाली संस्था हिंडन जल बिरादरी के सदस्य विक्रांत चौधरी ने गाजियाबाद के भूमिगत जल का स्तर खतरनाक तरीके से नीचे जाने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद का भूमिगत जल समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। गाजियाबाद रेड जोन में पहुंच गया है। यही हाल रहा तो हमारी अगली पीढ़ी के पास सब कुछ होगा लेकिन पानी नहीं होगा। जल बिरादरी ने पानी को बचाने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है।

यह अभियान अगर कारगर रहा तो प्रत्येक सोसाइटी से हजारों लाखों लीटर पानी बचाया जा सकता है। विक्रांत चौधरी ने कहा कि पहले चरण में यह अभियान राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौड़ कास्केड सोसाइटी में चलाया जा रहा है। इसके तहत सोसाइटी के प्रत्येक फ्लैट के टायलेट के फ्लश में 500 एमएल पानी भरी बोतल रखी जाएगी। इससे जब भी फ्लश का प्रयोग होगा, तब 500 एमएल पानी की बचत होगी। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में पानी का ज्यादा प्रयोग टॉयलेट में होता है। हर बार यूरिन के लिए टॉयलेट का प्रयोग करते समय फ्लश को चलाते हैं। इससे एक बार में आठ से दस लीटर पानी बह जाता है। पानी को बचाने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया गया।


प्रत्येक दिन लाखों लीटर पानी की बचत

सोसायटी के प्रत्येक फ्लैट के टॉयलेट में फ्लश टैंक के अंदर 500 एमएल की बोतल को पानी से भरकर हमेशा के लिए रखा जाएगा। जिससे हम प्रत्येक बार 500 एमएल पानी का प्रयोग कम करेगें। उन्होंने कहा कि रविवार से सोसायटी के 1140 फ्लैटों के लिए इस अनोखे अभियान का शुभारंभ किया गया। निवासियों के सहयोग से ही सफलता सुनिश्चित होगी। सोसायटी में अनुमानत 10 हजार लीटर पानी का प्रति दिन सरंक्षण करेगी' गौड़ कास्केड सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सहयोग से प्रत्येक फ्लैट के टॉयलेट के फ्लश में पांच सौ एमएल पानी से भरी बोतल रखी जा रही है। एओए अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि सोसाइटी के सभी रेजिडेंट्स इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं। अगर यह प्रयोग कामयाब रहा तो अन्य सोसाइटी में भी इसे लागू किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक दिन लाखों लीटर पानी की बचत हो है। सकती एओए सचिव नीरज जैन ने कहा कि अभियान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली बोतल नहीं खरीदी जा रही है, बल्कि घरों या दूसरी जगहों पर उपयोग होने जाने वाली वेस्ट बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story