TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: चलती कार बनी आग का गोला, इन उपायों से बचेगी गाड़ी
Ghaziabad News: मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे वैशाली फायर स्टेशन पर कर में आज की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल मौके पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई।
Ghaziabad News: मोहम्मद कासिम अपनी हुंडई i20 कार से वैशाली स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कर से धुआं उठने लगा। जब तक वह कार को सड़क किनारे लगाते तब तक कार से आग की तेज लपटे उठने लगी और कार को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने बा मुश्किल कूदते हुए अपनी जान बचाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे वैशाली फायर स्टेशन पर कर में आज की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल मौके पर एक अग्नि सामान की गाड़ी में यूनिट के मौके पर भेजी गई।
नहीं थम रहीं कार में आग लगने की घटनाएं
उन्होंने बताया कि मौके पर हुंडई कंपनी की i20 कर में आग लगी हुई थी। आग से कार जला रही थी। तुरंत खोज पाइप फैलाकर आग को शांत किया गया। कार के मालिक मोहम्मद कासिम ने बताया कि वह गाड़ी द्वारा वैशाली स्थित अपने घर जा रहे थे, इस दौरान चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सीएनजी लगी हुई थी। पिछले तीन दिनों में सड़क पर चलते हुए कार में आग लगने की यह पांचवी घटना है। इससे पहले चार गाड़ियां आग लगने से जल चुकी है।
समय से कराते रहे सर्विसिंग - कार विशेषज्ञ
कार विशेषज्ञ अंकित तिवारी का कहना है कि गर्मी की वजह से गाड़ी की वायरिंग मेल्ट होने का खतरा बना रहता है। जिससे गाड़ी में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में हमेशा कंपनी फिटेड सीएनजी ही होनी चाहिए और इसकी समय से सर्विस कराते रहना चाहिए। कार विषेशज्ञ बताते है कि कार के इंजन में कूलेंट और पानी के लेवल की जांच करते रहे। कुछ सावधानी के साथ गाड़ी में आग लगने की घटनाओं से बचा जा सकता है। गाड़ी में फायर इक्यूपमेंट अवश्य लगा होना चाहिए।