TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad News: राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम जारी, प्रत्येक यूनिट को अब लगाना होगा अंगूठा

Ghaziabad News: आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों सत्यापन का नया तरीका निकाला है। आपूर्ति विभाग अब राशन कार्डों में दर्ज यूनिटों की ई-केवाईसी कराने कराएगा।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 27 Jan 2024 3:24 PM IST
ghaziabad news
X

राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम जारी (न्यूजट्रैक)

Ghaziabad News: आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों सत्यापन का नया तरीका निकाला है। आपूर्ति विभाग अब राशन कार्डों में दर्ज यूनिटों की ई-केवाईसी कराने कराएगा। इसके तहत राशन कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना जरूरी होगा। इसका समय आपूर्ति विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद राशन कार्ड धारकों का कोई एक यूनिट का सदस्य ई- पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। अभी राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई- पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है।

पिछले कई साल से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन हो गया है, उसका खाद्यान्न भी लाभार्थी उठा रहे थे। नियमानुसार इसकी सूचना विभाग को देनी जरूरी होती है। जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके। ई-केवाईसी कराने का फैसला आपूर्ति विभाग ने ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ही इस तरह की यूनिटों को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है।

यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू होने की उम्मीद है। इसमें सभी यूनिटों को क्रमवार अलग अलग महीनों में ई- पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा। जिनका निधन हो चुका है या फिर जो कि बाहर गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद सीमा बालियान ने बताया कि पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है।

वर्तमान में गाजियाबाद की आबादी 35 लाख के करीब है। सत्यापन न होने के चलते रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। फिलहाल जिले का लक्ष्य पूरा चल रहा है। नए कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। यूनिटों के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी व्यवस्था को अमल में लाया जा रहा है। इससे मृतक यूनिटों की पहचान हो जाएगी। उनके स्थान पर नए यूनिट जोड़े जाएंगे। इससे अंत्योदय योजना के तहत बांटे जा रहे खाद्यान्न में किए जाने वाला फर्जीवाड़ा पकड़ में आएगा। गाजियाबाद में घरेलू कैटेगरी में करीब 4 लाख लाख 48 हजार और अंत्योदय योजना के तहत करीब 9500 लाभार्थी हैं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story