×

Ghaziabad News: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन पांच गुना महंगा, नियम न मानने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

Ghaziabad News: पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों को 200 रूपये के बजाय एक हजार रूपये चुकाने होंगे। वहीं, प्रत्येक साल रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण भी कराना होगा।

Jugul Kishor
Published on: 1 April 2024 9:44 AM IST
Ghaziabad News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोसल मीडिया)

Ghaziabad News: गाजियाबाद में आज यानि सोमवार (1 अप्रैल) से कुत्ते पालना महंगा हो गया है। दरअसल, नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन फीस पांच गुना बढ़ा दी है। आज से पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों को 200 रूपये के बजाय एक हजार रूपये चुकाने होंगे। वहीं, प्रत्येक साल रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण भी कराना होगा, इसकी फीस बढ़ाकर पांच सौ रूपये कर दी गई है। वहीं, नगर निगम द्वारा कुत्ता पालने के लिए बनाए गए नियमों का पालन न करने पर 10 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया जाएगा।

इन नियमों का करना पड़ेगा पालन

  • गाजियाबाद में सभी कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
  • एक फ्लैट में अधिकतम दो कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
  • पालतू कुत्तों द्वारा की गंदगी की सफाई की जिम्मेदारी कुत्ता मालिक की ही होगी।
  • कोई भी व्यक्ति किसी के घर के सामने कुत्तों को खाना नहीं खिलाएगा और न ही सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाएगा।
  • सार्वजनिक स्थान जैसे -पार्क और लिफ्ट में कुत्तों को ले जाते समय उनके मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि अधिक गर्मी के मौसम में जहां लगो कम हो वहां मास्क हटाया जा सकता है।

कुत्ते की 23 नस्लों पर लग चुका है प्रतिबंध

बता दें कि बीत दिनों केंद्र सरकार की सिफारिश पर यूपी सरकार ने प्रदेश में कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिन नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पिटबुल (Pitbull), टेरियर (Terrier), टोसा इनु (Tosa Inu), अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर (American Staffordshire Terrier), फिला ब्रासीलीरो (Fila Brasileiro), डोगो अर्जेंटीनो (Dogo Argentino), अमेरिकन बुलडॉग (American Bulldog), बोसबोएल (Bosboel), कांगल (Kangal), मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग (Central Asian Shepherd Dog), कोकेशियान शेफर्ड डॉग (Caucasian Shepherd Dog), दक्षिण रूसी शेफर्ड डॉग (South Russian Shepherd Dog), टॉर्नजैक (Tornjack), सरप्लैनिनैक (Sarplaninac), जापानी टोसा (Japanese Tosa), अकिता (Akita), मास्टिफ्स (Mastiffs), रॉटवीलर (Rottweiler), टेरियर्स (Terriers), रोडेशियन रिजबैक (Rhodesian Ridgeback), कैनारियो (Canario), अकबाश (Akbash), मॉस्को गार्ड (Moscow Guard), केन कोरसो (Cane Corso) और बैंडोग (Bandog) शामिल है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story