×

Ghaziabad: स्टंट करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, मचा बवाल

Ghaziabad: शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि अभी जांच पड़ताल की जा रही है कि किसने यह वीडियो बनाया और किसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 30 May 2024 2:47 PM IST
X

पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल (Video: Social Media)

Ghaziabad: गाजियाबाद के फर्रुखनगर थाने के बाहर पुलिसकर्मी द्वारा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। जबकि वीडियो में पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है।

सीज की गई बाइक थाने में सबमिट करने जा रहा था पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल का चालान किया गया था। जिस वजह से इसको थाने में सबमिट करने के लिए पुलिसकर्मी के द्वारा ले जाया जा रहा था। इसी बीच किन्ही असामाजिक तत्वों के द्वारा वीडियो बना लिया गया है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी द्वारा सीज की गई मोटरसाइकिल चौकी फर्रुखनगर से निकाल कर ले जाई जा रही है और इस वीडियो पर पीछे से एक फिल्म का गाना चल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इस वीडियो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि अभी जांच पड़ताल की जा रही है कि किसने यह वीडियो बनाया और किसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। फिलहाल पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए बता दिया है कि मोटरसाइकिल सीज की गई थी, जिसे थाने में सबमिट करने के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं, पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे कहीं ना कहीं पुलिस की छवि धूमिल करने का काम किया गया है। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से वीडियो बनाने वाले और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही के संकेत दिए हैं। लेकिन बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिख रहे पुलिस कर्मी पर किसी प्रकार की कार्यवाही से गाजियाबाद कमिश्नरेट बचता नजर आ रहा है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story