×

Ghaziabad News: प्रॉपर्टी डीलर ने की थी किसान की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News: एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सदरपुर निवासी एक व्यक्ति उमेश चौधरी का उनके गांव के ही रहने वाले नीरज कौशिक तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 28 Jan 2024 8:53 PM IST
Ghaziabad News
X

Ghaziabad News (Pic:Newstrack)

Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम के किसान की गला घोंटकर हत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी पत्नी, भाभी और एक अन्य को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है। किसान ने अपना प्लॉट बेचकर 23 लाख रुपये प्रॉपर्टी डीलर को दिए थे। जिसमें से 8 लाख वापस कर दिए जबकि दस वर्ष बाद भी प्रॉपर्टी डीलर पैसे वापस नहीं कर रहा था। जिसका तकादा करने किसान उसके घर गए थे। जहां से वे वापस नहीं लौटे। मृतक किसान उमेश के बेटे कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सदरपुर निवासी एक व्यक्ति उमेश चौधरी का उनके गांव के ही रहने वाले नीरज कौशिक तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। इस घटना में सीसीटीवी फुटेज सीडीआर के विश्लेषण तथा अन्य गवाहों के बयान के आधार पर इस तथ्य की पुष्टि हुई कि नीरज कौशिक तथा उनके परिजनों के द्वारा सुनियोजित तरीके से अपहृत व्यक्ति उमेश की हत्या करके उनके शव को गंग नहर में फेंक दिया गया है।

उक्त सूचना के आधार पर नीरज कौशिक, नीरज कौशिक की पत्नी, भाभी तथा एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है तथा पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस प्रकरण में नीरज कौशिक द्वारा उमेश चौधरी के शव गंग नहर में फेक दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा आज उस शव को बरामद कर लिया गया है। पूरे प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story