TRENDING TAGS :
Ghaziabad: गाजियाबाद के फूलों से सजेगा राम मंदिर, मुकीमपुर गांव को मिला 70 टन फूलों ऑर्डर
Ghaziabad: गाजीपुर फूल मंडी को 70 टन फूलों का ऑर्डर मिला है। बता दे की गाजीपुर फूल मंडी में सर्वाधिक फूल की सप्लाई गाजियाबाद के मुकीमपुर गांव में फूल की खेती करने वाले किसानों द्वारा की जाती है।
Ghaziabad News : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा तो वहीँ उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भी रंग और महक भी मौजूद रहेगी। दरअसल, गाजियाबाद जिले के गांव मुकीमपुर निवासी किसान संजीव ने बताया कि दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी को 70 टन फूलों का ऑर्डर मिला है। बता दे की गाजीपुर फूल मंडी में सर्वाधिक फूल की सप्लाई गाजियाबाद के मुकीमपुर गांव में फूल की खेती करने वाले किसानों द्वारा की जाती है।
फूलों की खेती के लिए मशहूर है ये गाँव
इस गांव मे लगभग तीन हजार से अधिक परिवार रहते हैं। इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक किसान गुलाब की तथा अन्य फूलों की ही खेती करते हैं। गाजियाबाद के मुकीमपुर गांव में अलग-अलग 25 प्रकार के फूलों की खेती की जाती है। यहां अकेले गुलाब की आठ किस्म की पैदावार की जाती है। अब यहां से भगवान श्री राम के भव्य दरबार में सजावट के लिए और राम दरबार से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर की सजावट इन फूलों से की जाएगी। दरअसल, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का मुकीमपुर गांव फूलों की खेती के लिए जाना जाता है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले विशेष पूजन और धार्मिक अनुष्ठान के लिए यहां के सुगंधित पुष्पों का प्रयोग किया जाएगा। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
गांव के लोग है काफी उत्साहित
गाजियाबाद जिले के मुकीमपुर गांव में किसान संजीव का कहना है कि जो फूल अयोध्या धाम भेजे जानें हैं उनको खास प्रकार के डिब्बों में पैक किया जाएगा ताकि फूल खराब न हो और उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आए। गुलाब के फूलों को अलग से पैक भी किया जा रहा है। ताकि वह एकदम ताज़े नजर आए। 70 टन फूलों के लिए खास बॉक्स का प्रयोग किया जा रहा है। प्रिजेथियम, ऑर्किड, वर्ड ऑफ पैराडाइस, एथेरियम इसके अलावा कोलकाता से गेंदा मांगे गए हैं। उन्होंने बताया है कि क्रंजेथियम, कनेर सहित कई विभिन्न प्रकार के फूलों को अयोध्या भेजा जा रहा है। यहां से प्रत्येक दिन दो ट्रक जा रहे हैं। किसान तेज सिंह ने बताया कि उनके यहां सबसे ज्यादा डिमांड लाल गुलाब और पिंक गुलाब की है। जिसकी डिमांड 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है, जबकि ऑर्किड एक्वेरियम और वर्ड ऑफ पैराडाइस फूलों की वैरायटी ऐसी है जो एक बार लगा दें तो करीब 20 से 25 दिन तक चल जाते हैं। इन फूलों में गुलाब, गुलदावरी, रजनीगंधा आदि फूल है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम अपने फूल रामलाल के दरबार में सजाएंगे।