×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Heat Wave: मई में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, हवा भी हुई प्रदूषित

Heat Wave: गाजियाबाद और आसपास के जिलों में गर्मी और लू के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड अधिक बढ़ गया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 20 May 2024 11:22 AM IST
ghaziabad news
X

गाजियाबाद में मई में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड (सोषल मीडिया)

Heat Wave: गाजियाबाद और एनसीआर में गर्मी और प्रदूषण से हालात खराब हैं। देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 382 और नोएडा का एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद का एक्यूआई 280 पर पहुंच गया। गर्मी में ओवरलोड हुए ट्रांसफार्मर से बिजली की ट्रिपिंग बढ़ गई है। गाजियाबाद और आसपास के जिलों में गर्मी और लू के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड अधिक बढ़ गया है। जिसके चलते गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली की 5 से 6 घंटे तक कटौती हो रही है।

मई के महीने में तापमान ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। दिन भर गर्म लू के थपेड़ों से लोगों का सामना हुआ। 5 साल की अवधि में मई माह में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। सवार को सुबह से ही गर्म लू के थपेड़ों से लोगों का सामना हुआ। गर्मी और 43 डिग्री तापमान के बीच सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं।

जिला अस्पताल में गर्मी और लू के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या हजारों तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि गर्मी का असर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बना रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने के आसार नहीं है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।गर्मी के बीच बिजली का लोड बढ़ने से बिजली कटौती और तेज हो गई है। सुबह से रात तक कई इलाकों में ओवर लोड और फाल्ट के चलते बिजली कटौती जारी रही।

शास्त्रीनगर, कविनगर, राजनगर, लोनी, साहिबाबाद में रात में कई बार बिजली कटौती हुई। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदिरापुरम में 33 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से तारों में आग लग गई। जिससे कई इलाकों में देर रात तक बिजली गायब रही। अधीक्षण अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि मई में अब तक कई जगह पर बिजली का लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। ऐसे स्थानों के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है।

दूसरी ओर गर्मी के बीच प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। देश में प्रदूषित शहरों की सूची में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ शामिल हैं। एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने शहरवासियों को परेशानी में डाल दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी देश के 233 शहरों की सूची में सबसे खराब हवा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story