TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: टिकट मशीन और कैश से भरा बैग चोरी, रोडवेज परिचालक को लग गई थी झपकी
Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर परिचालकों व सवारियों का सामान चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक और संविदा परिचालक का बैग चोरी हो गया
Ghaziabad News: गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे पर परिचालक के टिकट मशीन और नगदी सहित सामान चोरी हो गया। सुबह 5 बजे के दौरान जब बस से सवारी उतर रही थी इस दौरान परिचालक को नींद आ गई और किसी ने परिचालक का बैग गायब कर दिया, जब परिचालक की आंख खुली तो उसे चोरी होने का पता चला। इस पूरे मामले की शिकायत परिचालक द्वारा कौशांबी थाने में दी गई है। फिलहाल कौशांबी थाने की पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर परिचालकों व सवारियों का सामान चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक और संविदा परिचालक का बैग चोरी हो गया। घटना सुबह के समय सवारियों को उतारने के दौरान परिचालक को नींद की झपकी आने पर हुई। पीड़ित के अनुसार बैग में दो से ढाई लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। तीन दिन लगातार चक्कर काटने के बाद पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज हुई है। रायबरेली के मखदूमपुर पूरे मोहन सिंह निवासी मनोज कुमार सिंह परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में संविदा परिचालक के रूप में कार्यरत हैं।
परिचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह 21 मई की रात रायबरेली से सवारियां लेकर कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचे थे। इस दौरान सुबह लगभग पांच बजे बस से सवारियां उतरने के दौरान उन्हें नींद की झपकी आ गई और किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया। सवारियां उतरने के दौरान जब अचानक उनकी नींद खुली तो बैग चोरी हो चुका था। उन्होंने बैग को काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैग में लगभग सवा लाख रुपए कीमत के दो बिल, हजारों रुपए के टिकट, लगभग तीस हजार रुपए कीमत की टिकट मशीन व टिकट काटकर एकत्र किये गए 37 हजार 676 रुपए रखे हुए थे।