×

Ghaziabad News: टिकट मशीन और कैश से भरा बैग चोरी, रोडवेज परिचालक को लग गई थी झपकी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर परिचालकों व सवारियों का सामान चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक और संविदा परिचालक का बैग चोरी हो गया

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 28 May 2024 10:35 AM IST
Ghaziabad News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Ghaziabad News: गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे पर परिचालक के टिकट मशीन और नगदी सहित सामान चोरी हो गया। सुबह 5 बजे के दौरान जब बस से सवारी उतर रही थी इस दौरान परिचालक को नींद आ गई और किसी ने परिचालक का बैग गायब कर दिया, जब परिचालक की आंख खुली तो उसे चोरी होने का पता चला। इस पूरे मामले की शिकायत परिचालक द्वारा कौशांबी थाने में दी गई है। फिलहाल कौशांबी थाने की पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर परिचालकों व सवारियों का सामान चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक और संविदा परिचालक का बैग चोरी हो गया। घटना सुबह के समय सवारियों को उतारने के दौरान परिचालक को नींद की झपकी आने पर हुई। पीड़ित के अनुसार बैग में दो से ढाई लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। तीन दिन लगातार चक्कर काटने के बाद पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज हुई है। रायबरेली के मखदूमपुर पूरे मोहन सिंह निवासी मनोज कुमार सिंह परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में संविदा परिचालक के रूप में कार्यरत हैं।


परिचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह 21 मई की रात रायबरेली से सवारियां लेकर कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचे थे। इस दौरान सुबह लगभग पांच बजे बस से सवारियां उतरने के दौरान उन्हें नींद की झपकी आ गई और किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया। सवारियां उतरने के दौरान जब अचानक उनकी नींद खुली तो बैग चोरी हो चुका था। उन्होंने बैग को काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैग में लगभग सवा लाख रुपए कीमत के दो बिल, हजारों रुपए के टिकट, लगभग तीस हजार रुपए कीमत की टिकट मशीन व टिकट काटकर एकत्र किये गए 37 हजार 676 रुपए रखे हुए थे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story