×

मोदीनगर की सिमरन शर्मा को मिला रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड, पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड और पैरा एशियाड में सिल्वर मेडल जीता

Ghaziabad News: गोयल पुरी कॉलोनी निवासी सिमरन शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एथलीट सिमरन शर्मा को पुरस्कार दिया।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 26 Jan 2024 5:14 PM IST
para athlete simran sharma
X

एथलीट सिमरन शर्मा (Social Media)

Ghaziabad News: मोदीनगर की गोयल पुरी कॉलोनी निवासी एथलीट सिमरन शर्मा (Athlete Simran Sharma) को यूपी सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (Rani Laxmibai Award) मिला है। सिमरन शर्मा ने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप (Para World Championships) में गोल्ड व एशियाई पैरा खेल (Asian Para Games) में सिल्वर पदक जीता था। खिलाड़ी के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

नगर की गोयलपुरी कॉलोनी निवासी सिमरन शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एथलीट सिमरन शर्मा को पुरस्कार दिया। रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड में प्रशस्ति पत्र व 3.11 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिला है। रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड मिलने के बाद सिमरन शर्मा के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सिमरन 10 अंतर्राष्ट्रीय, 84 नेशनल पदक जीत चुकी हैं

आपको बता दें, एथलीट सिमरन की शादी साल 2017 में गांव खंजरपुर निवासी गजेंद्र सिंह के साथ हुई थी। गजेन्द्र सिंह सेना में तैनात हैं और एथलीट थे। सिमरन ने बताया कि, वह रोजाना 10 घंटे तक प्रैक्टिस किया करती हैं। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका अभ्यास जारी है। सिमरन ने ये भी बताया कि, मेरा सपना है कि होने वाले पैरा ओलम्पिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतें। सिमरन अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय व 84 नेशनल पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि, पति ने मेरे अंदर के खिलाड़ी की पहचान की। प्रैक्टिस कराना शुरू किया। सिमरन शर्मा अपने पति व कोच गजेन्द्र सिंह के साथ लखनऊ सम्मान लेने पति और कोच के साथ गई हुई हैं'।

सिमरन के लिए 2019 रहा खास

सिमरन ने ये भी बताया कि, 'पहली बार 2019 में चीन के बीजिंग शहर में हुए पैरा वल्ड ग्रेड चैंपियनशिप में भाग लिया था। तब उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। 2019 में ही दुबई में ही पैरा चैंपियन में 100 व 400 मीटर में स्वर्ण व सिल्वर मेडल जीता। पैरा एशियार्ड में सिमरन ने 100 व 200 मीटर में सिल्वर पदक जीता है।'

सिमरन को मिले सम्मान पर स्थानीय विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, रामआसरे शर्मा, स्वदेश जैन सहित अन्य शहर के गणमान्य लोगों ने सिमरन के परिवार को बधाई दी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story