×

Ghaziabad News : नवरात्रि के पहले दिन माता के पूजन के साथ ली मतदान की शपथ

Navratri 2024 : गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्कलेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर भव्य श्रंगार किया गया।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 9 April 2024 7:17 PM IST (Updated on: 9 April 2024 7:37 PM IST)
Ghaziabad News : नवरात्रि के पहले दिन माता के पूजन के साथ ली मतदान की शपथ
X

Ghaziabad News : गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्कलेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर भव्य श्रंगार किया गया। इसके बाद मैया के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ की शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी लोगों ने मंदिर प्रांगण में पहले मतदान फिर जलपान, सारे छोड़ो काम पहले करो मतदान की शपथ ली।

मतदान के लिए करेंगे जागरूक

इस बार सोसायटी के लोगों की सहूलियत को देखते हुए गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के निवेदन पर प्रशासन ने गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी हॉल और सीनियर सिटीजन हॉल में ही मतदान केंद्र बनाया गया है। मनवीर चौधरी ने बताया कि मतदान करना, हम सबका मौलिक अधिकार है। साथ ही यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे बड़ा पर्व भी है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में वह गुलमोहर निवासियों के साथ घर-घर जाकर मतदान अवश्य करने की अपील भी करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष मनवीर चौधरी, जी.सी. गर्ग, ए.के. जैन, गौरव बंसल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, विनय कक्कड़ और सतीश जायसवाल मौजूद रहे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story