TRENDING TAGS :
Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद में हुआ दर्दनाक हादसा, मां-बच्चे समेत 4 जिंदा जले
Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक चार मंजिला मकान में आग लगने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई,
A woman and three children died in a house fire in Ghaziabad
Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक चार मंजिला मकान में आग लगने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग किस कारण लगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में हुई। रविवार सुबह करीब 6 बजे घर के दो मंजिलों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला गुलबहार और तीन बच्चे – जीशान, अयान, शान की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि घर के डिज़ाइन के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने और लोगों को बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों का सहारा लेना पड़ा। अधिकारियों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, लेकिन इस पर पुष्टि अभी बाकी है।
आठ को लोगों को बचाया गया
आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स ने लगभग 500 मीटर लंबे पाइप का इस्तेमाल किया। ऊपर की मंजिलों तक पहुंचने में समस्या आई, तो बचावकर्मियों ने पड़ोसी के घर की छत से तीसरी मंजिल पर पहुंचकर दीवार तोड़ी और आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, चार लोगों की जान चली गई।
30 साल से रह रहे थे
शाहनवाज और शमशाद नामक दो भाई मवाना मेरठ के रहने वाले हैं और पिछले 30 साल से लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में रह रहे थे। शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार और दो बच्चे जीशान और अयान थे, जबकि शमशाद के परिवार में आयशा और दो बच्चे शान और जान थे। इस घटना के बाद बचे हुए लोग भी सदमे में हैं और उन्होंने आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।