×

यति नरसिंहानंद ने 1000 शिष्यों के साथ इजरायल में चाहते हैं बसना, नेतन्याहू से मांगी अनुमति,...'हमारा और यहूदियों का शत्रु एक'

Israel-Hamas War : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच यूपी के गाजियाबाद से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने अपने एक हजार शिष्यों के साथ इजराइल में बसने की अनुमति मांगी है।

aman
Report aman
Published on: 13 Oct 2023 7:27 PM IST (Updated on: 13 Oct 2023 7:53 PM IST)
Israel-Hamas War
X

yeti narasimhanand giri (Social Media)

Israel-Hamas War : गाज़ियाबाद स्थित डासना देवी शक्तिपीठ (Devi Mandir Dasna) के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनात जूना अखाडा के महामंडलेश्वरयति नरसिंहानंद गिरी (Yati Narsinghanand) ने इजरायल के राष्ट्रपति ने बेंजामिन नेतन्याहू से उनके देश में बसने की इजाजत मांगी है। इजरायल-हमास युद्ध के बीच नरसिंहानंद गिरी अपने 1000 शिष्यों के साथ वहां बसने की इजाजत मांगी है।

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को अपनी इच्छा जाहिर की। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच नरसिंहानंद अपने 1000 शिष्यों के साथ इजराइल में बसने की अनुमति मांगी है।

यति नरसिंहानंद- हमारा और यहूदियों का शत्रु एक ही

यति नरसिंहानंद गिरी 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास में इस संबंध में एक अनुरोध पत्र भी दाखिल करेंगे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का इस संबंध में कहना है कि, 'हमारा और यहूदियों (jews) का एक ही 'शत्रु' है। इसलिए हम अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए फिलिस्तीन के साथ जारी जंग में इजरायल (Israel-Hamas War) का साथ देना चाहते हैं।'

'हम हिन्दू हैं...आपका साथ देना चाहते हैं'

यति नरसिंहानंद ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, 'हम हिन्दू हैं। हम धार्मिक आस्थाओं पर किसी का विरोध या कत्ल नहीं करते। उन्होंने कहा, हम सबकी धार्मिक आस्था को स्वीकार करते हैं। लेकिन, मुहम्मद को मानने वाले हमारे सामने वही कर रहे हैं, जो अब आपके साथ कर रहे हैं। भारत में सनातन (sanatan) के मानने वाले लोग अभी इन राक्षसों से लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए हम आपका साथ देना चाहते हैं।'

'मानवता के शत्रु' को मिलकर समाप्त करना चाहते हैं

यति नरसिंहानंद ने इजराइल के प्रधानमंत्री से कहा कि, 'यदि आप अनुमति दें तो मैं एक हजार शिष्यों के साथ इजराइल में बसना चाहता हूं। हम शांति के समय में अपना कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, आपातकाल के वक्त युद्ध भी लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि मोहम्मद को मानने वाले लोग इस धरती से मिटा दिए जाएं। इसलिए हम आपका साथ देना चाहते हैं। हम 'मानवता के शत्रु' को मिलकर समाप्त करना चाहते हैं।'

इजरायल एक स्वाभिमानी राष्ट्र, वहां के नेता दिलेर

उल्लेखनीय है कि, शिव शक्ति धाम डासना (Shiv Shakti Dham Temple Ghaziabad) के पीठाधीश्वर और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने 'जिहाद' से बचाव को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखी चिट्ठी भेजी थी। इस पत्र में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने लिखा था कि, 'इजरायल एक स्वाभिमानी राष्ट्र है। वहां के स्वाभिमानी और दिलेर नेता अपने लोगों तथा अपनी मिट्टी के लिए मर मिटेंगे। लेकिन, भारत में रह रहे हिंदुओं का क्या होगा?'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story