TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad News: मोबाइल टावर से उपकरण चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ दबोचा

Ghaziabad News: राजीव नगर खोड़ा कॉलोनी निवासी दिनेश की तरफ से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मोहम्मद मसरूल पुत्र मुस्ताक निवासी मंडावली पूर्वी दिल्ली को नामजद कराया गया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 8 Feb 2024 2:06 PM IST
ghaziabad news
X

मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करते पकड़ा गया युवक (सोशल मीडिया)

Ghaziabad News: मोबाइल टावर से महंगे उपकरण आरआरयू की चोरी होने के मामले लगातार प्रकाश में आते रहते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया। लेकिन चोरी होने से पहले ही कंपनी के टेक्नीशियन ने अपने सहयोगियों की मदद से चोर को मौके पर पहुंचकर रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजीव नगर खोड़ा कॉलोनी निवासी दिनेश की तरफ से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मोहम्मद मसरूल पुत्र मुस्ताक निवासी मंडावली पूर्वी दिल्ली को नामजद कराया गया है।

शिकायतकर्ता ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी का एक टावर कौशांबी क्षेत्र के भोवापुर गांव में गुर्जर चौक पर मनोज गुर्जर के मकान में लगा हुआ है। वह कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि फरवरी की रात 9ः45 बजे उनके मोबाइल पर अलार्म बजने लगा। शक होने पर उन्होंने सुपरवाइजर मनोज कुमार, मैनेजर शिवम चौधरी तथा टेक्नीशियन गजेंद्र को फोन करके बताया और वह भी उपरोक्त लोगों के साथ अपने टावर पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने टावर का दरवाजा खोलकर देखा तो वहां एक व्यक्ति हाथ में लिए कटर से मोबाइल टावर में लगने वाले महंगे उपकरण आरआरयू में लगे तारों को काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने उपरोक्त व्यक्ति को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान नाम पता पूछने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story