TRENDING TAGS :
गाजीपुर: घूस लेते ग्राम प्रधान का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ये सच्चाई
इस वीडियो और टोडरपुर गांव में हुए भ्रष्टाचार की जांच का आदेश जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा को सौपी। वीडियो शिवांकित वर्मा मंगलवार को अपने टीम के साथ करीब दो बजे टोडरपुर गांव पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गये।
गाजीपुर: जनपद के विकास खण्ड बाराचवर अंतर्गत टोडरपुर गांव में आवास के नाम पर एक महिला से प्रधान मुन्ना राजभर का रिश्वत लेते दो दिन पुर्व एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो और टोडरपुर गांव में हुए भ्रष्टाचार की जांच का आदेश जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा को सौपी। वीडियो शिवांकित वर्मा मंगलवार को अपने टीम के साथ करीब दो बजे टोडरपुर गांव पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गये।
जांच के दौरान ग्रामीणों ने लगाये ग्रांम प्रधान पर आरोप
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जांच के दौरान लाभार्थी, शांति देवी, सिंधु देवी, मराक्षी देवी, संगीता देवी, रानी देवी, गुड़िया देवी एवं अन्य सभी 16 ग्रामीणों ने ग्रांम प्रधान मुन्ना राजभर पर आरोप लगाते हुए जांच अधिकारी से कहा की प्रधान अवास के नाम 15000 हजार रुपये की मांग किया था। लाभार्थियों ने कहा की प्रधान मुन्ना राजभर ने कहा की अगर आप पैसा नहीं देंगे तो आवास के नाम पर आया हुआ धनराशि वापस हो जायेगी। वहीं जांच अधिकारी शिवांकित वर्मा ने ग्रामीणों से कहा की अगर आप लोगों से ब्लाक का कोइ भी कर्मचारी घूस मांग रहा हो तो आप लोग हमसे कार्यालय में शिकायत करिये।
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर हुई धुनाई, वीडियो वायरल
जांच के दौरान मिली सत्यता
टोडरपुर गांव मे हुए भ्रष्टाचार और प्रधान का रिश्वत लेते वीडियो की जांच करने पहुंचे विडियों शिवांकित वर्मा ने बताया की वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया की कुछ ग्रामीणों ने कहा की असूली हुई है। एक सवाल का जबाब देते हुए वीडीओ ने कहा सेक्रेटरी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और दोषी पाये गये तो उनके उपर कार्यवाही की जायेगी।
वीडियो वायरल वाले स्थान पर पहुंचे अधिकारी
जांच करते समय जांच अधिकारी शिवांकित वर्मा उस जगह पहुंचे जहां से विडियों वायरल हुआ था।उस विडियों में जिस महिला से प्रधान रिश्वत मांगा गया था।उसने वीडीओ शिवांकित वर्मा से साफ कहा की प्रधान मुन्ना राजभर द्वारा आवास के नाम 15000 हजार रुपये की मांग की गई थी।महिला ने बताया की प्रधान द्वारा कहा गया की इसमे से सेक्रेट्री पांच हजार रुपये लेगे।अगर पैसा नहीं मिला तो धनराशि वापस हो जायेगी।
टोडरपुर गांव के रंजीत मिश्रा द्वारा प्रधान पर लगाया गया था आरोप
बता दें की टोडरपुर गांव के ही रंजीत मिश्रा द्वारा मुन्ना प्रधान पर गबन का आरोप लगाया जा चूका है।कई बार कोर्ट द्वारा प्रधान का जांच करने का आदेश भी आया लेकिन अधिकारी और प्रधान के मिली भगत से फाईल ही दबा दिया गया।
ये भी पढ़ें: शामली: शादी में दूल्हे ने अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
सेक्रेटरी भी सक के दायरे में
टोडरपुर गांव के सेक्रेटरी उमेश सिंह भी सक के दायरे में है,क्यो की वायरल हो रहे वीडियो में रिश्वत खोर मुन्ना प्रधान सेक्रेटरी का भी नाम ले रहा है।वहीं ग्रामीणों ने कहा की सेक्रेटरी उमेश सिंह की भी जां होनी चाहिए ।अब देखना है,की रिश्वतखोर प्रधान पर वीडीओ शिवांकित वर्मा द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है।
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर