TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghazipur News: मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की चार जमीनें कुर्क, प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

Ghazipur News: रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अफजाल अंसारी द्वारा अवैध रुप से कब्जा की हुई मोहम्दाबाद क्षेत्र में ही चार जमीनों को कुर्क किया गया है।

Rajnish Mishra
Published on: 24 July 2022 3:46 PM IST
illegal property of Afzal Ansari
X

अफजाल अंसारी की चार जमीने कुर्क (photo: social media )

Ghazipur News: योगी सरकार में बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार की मुसीबतें कम नहीं हो रही है। अंसारी परिवार को हर रोज नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दीन पहले ही मुख्तार के बेटे अब्बास मुसीबतों का सामना कर रहे थे। तो अब मुख्तार के भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर एक और मुसीबत आन पड़ी है।

जी हां, रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अफजाल अंसारी द्वारा अबैध रुप से कब्जा की हुई मोहम्दाबाद क्षेत्र में ही चार जमीनों को कुर्क किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया की भु- माफियाओं पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी गाजीपुर की प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा संस्तुति के आधार पर कुर्क की कार्यवाही की गई है।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र में चार जगहों पर हुई कुर्क की कार्यवाही

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की जमीनों को उन्हीं के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में चार जगहों पर जमीनों को मुनादी कराते हुए कुर्क की कार्यवाही की गई है।जिसमे मौजा मांचा परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद में अराजी संख्या 159 रकबा 12.506 व अराजी संख्या 142 रकबा 10.564 मे से 1/3 अर्थात 1.04133 जिसकी कुल किमत 42 लाख रूपये है। तो वही मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ही मौजा पनेढा परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद अराजी संख्या 278 रकबा 10.346 हैक्टेयर अराजी संख्या 282 रकबा 10.298 अराजी संख्या 283 रकबा 0.263 हैक्टेयर, अराजी संख्या 250 रकबा 0.865 हैक्टेयर में कुल 1.762 हैक्टेयर भुमि तथा 284,285,298,292,293,295, में कुल 2.561 भुमि की कुर्क की कार्यवाही की गई है। जिसकी कुल कीमत दो करोड़ बावन लाख ग्यारह हजार सौ रुपये है।

वही मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ही मौजा नरसिंहपुर परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद में अराजी संख्या 12.14 व 15.16 कुल रकबा 642 जिसकी कुल किमत पैतालीस लाख बहत्तर हजार दौ सौ रुपये आकी गई है।इसे भी मुनादी कराकर कुर्क.किया गया है। तो वहीं मौजा खरडिंहा में अराजी न 91 रकबा 2.603 जिसकी किमत एक करोड़ छ लाख बहत्तर हजार रूपये है। इसे भी कुर्क किया गया है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story