TRENDING TAGS :
Ghazipur News: अवैध अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों के सामने कब्जेदारों ने टेके घुटने, तहसीलदार ने दिया समय
Ghazipur Latest News: अवैध 27 कब्जेदारों ने मोहम्मदाबाद तहसीलदार देवेंद्र सिंह यादव के सामने बरसात का हवाला देते हुए खुद कब्जा हटाने की गुहार लगाने लगे।
Ghazipur Latest News: उत्तर प्रदेश में इस समय शासन के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शासन द्वारा चट्टी, चौराहों, किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हो उसे हटाने का फरमान जारी किया गया है, जिसके बाद अधिकारी ऐसे तमाम अतिक्रमण हटाने में जुटे है। इसी के तहत गाजीपुर जनपद (Ghazipur District) के मोहम्मदाबाद तहसील (Mohammadabad Tehsil) अंतर्गत बेनीपुर गांव में मोहम्मदाबाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम पहुंची तो 27 कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।
अतिक्रमणकारी ग्रामीणों ने दिया बरसात का हवाला
बेनीपुर गांव अबैध 27 कब्जेदारों ने मोहम्मदाबाद तहसीलदार देवेंद्र सिंह यादव के सामने बरसात का हवाला देते हुए खुद कब्जा हटाने की गुहार लगाने लगे। इस बाबत तहसीलदार ने कब्जेदारों से बरसात समाप्त हो जाने के बाद खुद कब्जा हटाने का हल्फनामा देने को कहा कि जिसपर कब्जेदार ग्रामीण राजी हो गये। ग्रामीणों ने तहसीलदार के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अगर इस बरसात में हम लोग बेघर हो गए तो कहा जायेंगे। ग्रामीणों ने कहा की बरसात बाद हम लोग स्वयं कब्जा हटा लेगे। इस बाबत तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर व ग्रामीणों के आश्वासन के बाद अपनी टीम के साथ चले गये।
तीन थानों की फोर्स एक प्लाटून के साथ पहुंचे थे तहसीलदार
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र (Karimuddinpur Police Station Area) के बेनीपुर गांव में मोहम्मदाबाद तहसीलदार देवेन्द्र सिंह यादव ने कानूनगो ज्ञानेन्द्र ओझा एक दर्जन लेखपाल व करीमुद्दीनपुर, बरेसर भांवरकोल थानों के साथ एक प्लाटून पीएसी के साथ 27 लोगों द्वारा अबैध कब्जा हटाने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों द्वारा बरसात बाद खुद कब्जा हटाने के आश्वासन के बाद चले गये। जिसपर ग्रामीणों ने खुश हो तहसीलदार देवेन्द्र सिंह यादव का जयकारा लगया। ग्रामीणों ने कहा की बरसात बाद हम लोग स्वयं कब्जा हटा लेंगे।