×

मोटरसाइकिल सवार को बचाने में पलटी बस, दो की मौत, दो दर्जन घायल

जिले के नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक यात्री बस पलट गयी। हादसे में, बस पर सवार सोनू गिरी (36) और बाइक चालक गौतम यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गयी। करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये।

Dharmendra kumar
Published on: 24 April 2019 1:56 PM IST
मोटरसाइकिल सवार को बचाने में पलटी बस, दो की मौत, दो दर्जन घायल
X

गाजीपुर: जिले के नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक यात्री बस पलट गयी। हादसे में, बस पर सवार सोनू गिरी (36) और बाइक चालक गौतम यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गयी। करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये।

यह भी पढ़ें...वरूण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान

पुलिस ने बुधवार को बताया कि रसडा से वाराणसी जा रही निजी यात्री बस मंगलवार दोपहर जब पहाड़पुर चौराहे पर पहुंच रही थी। अचानक बीच सड़क पर एक बाइक आ गयी। पुलिस के अनुसार, बाइक को बचाने के प्रयास में बस पलट गयी।

यह भी पढ़ें...2014 की तुलना में जम्मू कश्मीर की अनंतगान लोस सीट पर इस बार कम हुआ मतदान

पुलिस ने बताया कि घायलों का नंदगंज सैदपुर अस्पताल में उपचार हो रहा है। गंभीर रूप से घायल कुछ बस यात्रियों को वाराणसी रेफर किया गया है।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story