TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghazipur News: गाजीपुर एसपी का सिंघम अवतार, रजागंज चौकी के सभी लापरवाह पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार के सिंघम एसपी रोहन पी बोत्रे गाजीपुर जनपद का चार्ज संभालते ही कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कुछ दिन पहले जैसे ही चार्ज संभाला था।

Rajnish Mishra
Published on: 13 July 2022 3:32 PM IST
Ghazipur News: Singham avatar of Ghazipur SP, all the careless policemen of Razaganj outpost appear in line
X

  गाजीपुर: एसपी रोहन पी बोत्रे

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार के सिंघम एसपी रोहन पी बोत्रे (SP Rohan P Botre) गाजीपुर जनपद का चार्ज संभालते ही कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। एसपी रोहन पी बोत्रे कुछ दिन पहले जैसे ही चार्ज संभाला था। वैसे ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा था कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन कुछ पुलिसकर्मीयों ने उनके इस आदेश को नहीं माना जिसका नतीजा ये हुआ कि गाजीपुर जनपद के रजागंज चौकी के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हो गये।

मंगलवार की रात्रि एसपी अचानक पहुंचे रजागंज चौकी

मंगलवार की रात्रि गाजीपुर के नये एसपी रोहन पी बोत्रे सिंघम अवतार में अचानक ही रजागंज चौकी (Rajaganj Chowki) पहुंचे जहां लापरवाह पुलिसकर्मी अपने काम को लेकर सुस्त दिखाई दिये। रात्रि के समय पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने वाले वाहनों की रात्रि चेकिंग भी नहीं की जा रही थी। जिसे देख एसपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए रजागंज चौकी पर तैनात सभी आरक्षियों को निलंबित कर दिया।

एसपी ने रजागंज चौकी पर तैनात आरक्षियों को निलंबित करने के उपरांत सुहवल, रेवतीपुर व गहमर थाने पहुंच रात्रि चेकिंग किया। जहां पर उन्होंने रात्रि गश्त, पहरा,कार्यलेख आदि की जांच कर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी।वहीं एसपी रोहन पी बोत्रे की इस कार्यवाही से पूरे जनपद के लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी का औचक निरीक्षण

जनपद के नये एसपी रोहन पी बोत्रे जब से कार्यभार संभाला है। सभी थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आये दिन एसपी किसी ना किसी थाने पर पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली देखने पहुंच जा रहे है। उनके इस कार्यवाही से लापरवाह पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जनपद के लोग पुलिस अधीक्षक के कामों से खुश नजर आ रहे है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story