×

Ghazipur News: भाजपा ने ओमप्रकाश राय को बनाया गाजीपुर जिलाध्यक्ष

Ghazipur News: सब नामों पर विचार करने के बाद पार्टी नेतृत्व ने ओमप्रकाश राय को जिलाध्यक्ष बनाया है । रेवतीपुर निवासी ओमप्रकाश राय एक शिक्षक भी है।

Rajnish Mishra
Published on: 16 March 2025 4:49 PM IST
Ghazipur News: भाजपा ने ओमप्रकाश राय को बनाया गाजीपुर जिलाध्यक्ष
X

भाजपा ने ओमप्रकाश राय को बनाया गाजीपुर जिलाध्यक्ष   (photo: social media ) 

Ghazipur News: भारतीय जनता पार्टी ने गाजीपुर से जिलाध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है । पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नये जिलाध्यक्षों के आवेदनों पर वीराम लगाते हुए रेवतीपुर निवासी ओमप्रकाश राय को गाजीपुर जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । बता दें की वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का नाम चर्चाओं में चल रहा था । लेकिन पार्टी नेतृत्व ने आगामी चुनाव को देखते हुए ओमप्रकाश राय को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ।

पेशे से शिक्षक है ओमप्रकाश राय

गाजीपुर प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने उनके नाम का एलान करते हुए बताया कि गाजीपुर से कुल बारह लोग जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन किया था । जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी थे। इन सब नामों पर विचार करने के बाद पार्टी नेतृत्व ने ओमप्रकाश राय को जिलाध्यक्ष बनाया है । रेवतीपुर निवासी ओमप्रकाश राय एक शिक्षक भी है। साथ ही लम्बे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं।

संगठन में पकड़

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रेवतीपुर निवासी ओमप्रकाश राय का संगठन में मजबूत पकड़ है । ओमप्रकाश राय लम्बे समय से बीजेपी का दामन थामें हुए हैं। भाजपा के हर बड़े कार्यक्रम में वो शामिल रहते हैं । साथ ही किसी भी चुनाव की रणनीति में पार्टी उनसे बात भी करती है । इन सबके बीच ओमप्रकाश राय के उपर चुनौती भी कम नहीं है। क्यों कि आगामी चुनाव को देखते हुए ओमप्रकाश राय को संगठन को और मजबूत करना पड़ेगा। पार्टी को जमीनी स्तर पर विस्तार करना होगा तो वहीं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story