×

Ghazipur News: ठेकेदार को दी गंदी गाली, अब ओमप्रकाश राजभर का वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Ghazipur News: ओमप्रकाश राजभर का इतना ही बयान यहां के स्थानीय नेताओं के लिए संजीवनी बन गया। विपक्षी दलों ने मंत्री जी के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की ओमप्रकाश राजभर ये बयान गैर जिम्मेदाराना है।

Rajnish Mishra
Published on: 27 Dec 2024 9:30 PM IST
Ghazipur News: ठेकेदार को दी गंदी गाली, अब ओमप्रकाश राजभर का वीडियो हो रहा जमकर वायरल
X

Ghazipur News: ठेकेदार को दी गंदी गाली, अब ओमप्रकाश राजभर का वीडियो हो रहा जमकर वायरल (Newstrack)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने बड़बोलेपन के वजह से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। कभी राजनीति करने की वजह से तो कभी किसी को धमकाने की वजह से। ताज़ा मामला गाजीपुर जनपद का है, जहां कैबिनेट मंत्री एक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए ठेकेदारों को गाली देने लगे।

सत्यदेव कालेज के कार्यक्रम में आये थे मंत्री

बीजेपी के सहयोगी दल सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर जनपद के सत्यदेव कालेज बोरसियां में आयोजित कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर वो कार्यक्रम में आये हुए थे। कार्यक्रम के दौरान ही एक और एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ गई। ये ऐसी तस्वीर थी जो जिसे देख कोई भी बोल देगा कि बस अब यही देखना रह गया है। हुआ यूं की गाजीपुर के सीएमओ सुनील पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर का मंच पर ही पैर छू लिया। बस क्या था वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये। अब करते हैं ओमप्रकाश की बात। कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ तो मंत्री जी मीडिया वालों से बात करने लगे। जहां मीडिया वालों ने सड़क की गुणवत्ता के बारे में उनसे सवाल पूछा तब मंत्री जी ने कहा कि सरकार गुणवत्ता को लेकर गंभीर है।

मंत्री जी को ठेकेदार देता है कमीशन

मीडिया से बात करने के दौरान ही एक पत्रकार मंत्री से सवाल करता है क्या मंत्री जी का हिस्सा पहले ही दे दिया जाता है। इतना सुनते ही मंत्री मीडिया के सामने ही अभद्र भाषा में गालियां देने लगे। मंत्री जी ने कहा कि कौन ठेकेदार हैं जो ओमप्रकाश को पैसे देता है। उसे जूते से मारुंगा। ओमप्रकाश राजभर का इतना ही बयान यहां के स्थानीय नेताओं के लिए संजीवनी बन गया। विपक्षी दलों ने मंत्री जी के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की ओमप्रकाश राजभर ये बयान गैर जिम्मेदाराना है। पैर छुने के सवाल पर सीएमओ ने सफाई देते हुए कहा ये हमारा शिष्टाचार है । हमारा राजनीति व नेताओं से कोई संबंध नहीं है । वहीं मंत्री ओमप्रकाश ने इस घटना पर कहा ये अधिकारी का निजी मामला है, इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story