×

कोचिंग संचालक पर चढ़ा इश्क का बुखार, गुरू-शिष्य रिश्ते को किया दरकिनार, छात्रा संग फरार

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में युवक कोचिंग चलाता है। युवक की कोचिंग में कई छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Dec 2024 5:50 PM IST
Ghazipur News
X

कोचिंग संचालक छात्रा को लेकर फरार (न्यूजट्रैक)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में गुरू और शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोचिंग संचालक पर इश्क का इस कदर बुखार चढ़ा कि वह उसी की कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को लेकर फरार हो गया। छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस छात्रा और कोचिंग संचालक की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में युवक कोचिंग चलाता है। युवक की कोचिंग में कई छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं गांव की एक 17 वर्षीय छात्रा पर कोचिंग संचालक का दिल आ गया। छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा अन्य बच्चों की ही तरह रोजाना कोचिंग जाती थी। इस दौरान कोचिंग संचालक और छात्रा के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। कोचिंग संचालक और छात्रा को ऐसा प्रेम रोग लगा कि दोनों गुरू और शिष्य के रिश्ते और जमाने की परवाह को दरकिनार कर फरार हो गये। छात्रा और कोचिंग संचालक के फरार होने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं।

वहीं छात्रों के परिजनों ने सुहवल थाने में कोचिंग संचालक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाष में जुटी हुई है। पुलिस किशोरी और युवक के मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी हुई है। लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ होने के कारण ट्रेकिंग में समस्या सामने आ रही है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा। परिजनों का कहना है कि छात्रा नौ दिसंबर को कोचिंग गयी थी। लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी है। जब परिजनों ने कोचिंग संचालक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने दोनों के फरार होने की बात स्वीकार कर ली है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story