×

Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपती और मासूम बेटे की मौत, बाइक से जा रहे थे घर

Ghazipur News: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय रविषंकर कुषवाहा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 March 2025 1:03 PM IST
ghazipur news
X

ghazipur news

Ghazipur News: जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कर्मा गांव के लिंक मार्ग पर गुरूवार को ह्दय विदारक घटना घटित हुई। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपती और उनके आठ माह के मासूम बेटे की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ससुराल से घर लौट रहा था परिवार

मिली जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय रविशंकर कुशवाहा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। बीते दिनों होली और रिश्तेदारी में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविशंकर घर आया था। बीते बुधवार को वह पत्नी 30 वर्षीय सरोज कुशवाहा और आठ माह के बेटे अंकुश को लेकर मोटरसाइकिल से नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के सरहुआ गांव स्थित अपने ससुराल गया था।

गुरूवार सुबह रविशंकर पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के लिंक मार्ग की ओर बाइक से मुड़ा। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से तीनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

गांव के लोग उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें रेफर कर दिया। दूसरे निजी चिकित्सालय में डॉक्टरों ने दंपती और मासूम बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार के तीनों सदस्यों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घरवाले भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story