×

Ghazipur News : आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद भी नहीं थम रही शराब तस्करी, सात गिरफ्तार

Ghazipur News : आरपीएफ टीम ने दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छापा मारकर सात शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है।

Rajnish Mishra
Published on: 11 Sept 2024 9:19 PM IST
Ghazipur News : आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद भी नहीं थम रही शराब तस्करी, सात गिरफ्तार
X

Ghazipur News : आरपीएफ टीम ने दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छापा मारकर सात शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। इन आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

आरपीएफ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी अब्दुल, त्रिलोकीनाथ व दानापुर के प्रधान आरक्षी राजकिशोर पांडेय दिलदारनगर के प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस आकर रुकी तो जनरल कोच की भी चेकिंग करने लगे। इस दौरान दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए तो दोनों के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के बैग से 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि वह शराब बिहार लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान जनरल कोच में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बताया कि पांच अन्य लोग भी हैं, जिन्होंने उनको सीट से जबरदस्ती हटाया और वहां बैठ गए। यात्रियों ने आरपीएफ जवानों से कहा कि उनके बैग में भी शराब होने का संदेह है। जब उन पांचों की तलाशी ली गई तो उनके पास से भी शराब बरामद हुई। आरपीएफ ने बताया कि ये सातों आरोपी एक ही गैंग के हैं, जो शराब की तस्करी करते हैं।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है वह सभी बिहार के निवासी हैं। उनके नाम - जीतू कुमार (अंबेडकर शाप, थाना गर्दनीबाग, पटना), शंकर प्रसाद (दानापुर कैंट, डिफेंस कालोनी वार्ड 8, थाना शाहपुर, पटना), सोनू चौधरी उर्फ़ विशाल (सालिमपुर अहरा, बाकरगंज वार्ड 37, थाना गांधी मैदान, पटना), बाबू साहेब (भागीपुर वार्ड 5, थाना आलमनगर, जिला मधेपुरा), बिट्टू कुमार उर्फ़ विवेक (विजयनगर वार्ड 14, थाना फतुहा पटना), अजय कुमार (सैदपुरा वार्ड 26 थाना खगौल पटना) विशाल कुमार (पटना, बिहार) हैं।

दो आरपीएफ जवानों हुई थी हत्या

बता दें कि बीते माह पंडित दीनदयाल स्टेशन से गाजीपुर जनपद निवासी दो आरपीएफ के जवान ट्रेन से दूसरे राज्य ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में शराब तस्करों के साथ उनकी झड़प हो गई। शराब तस्करों ने दोनों जवानों को दिलदारनगर गहमर के बीच रात्रि में ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। वहीं, आरपीएफ व गाजीपुर पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को कुछ दिन बाद पकड़ कर जेल भेज दिया था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story