TRENDING TAGS :
Ghazipur News: बाइक सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, हुई मौत
Ghazipur News: खानपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत उचौरी गांव के मलीहा बगीचे में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को गोलियों से भून दिया, व मौके से फरार हो गये
Four miscreants shot two youths in Khanpur police station (Photo: Social Media)
Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत उचौरी गांव के मलीहा बगीचे में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को गोलियों से भून दिया, व मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था । लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेर लिया । ग्रामीणों ने मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने के ज़िद पर अड़ गये थे । वहीं खबर लीखे जाने तक ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया था ।
अमन चौहान व अनुराग सिंह को बदमाशों ने मारी गोली
खानपुर थाने क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर निवासी अमन चौहान व अनुराग सिंह खानपुर क्षेत्र के ही उचौरी मलिहा बागीचे में मौजूद थे । तभी ग्यारह बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने मलिहा बागीचे में पहुंच अनुराग व अमन के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे जिससे अनुराग व अमन की मौके पर ही मौत हो गई । गोलियों की आवाज सुन जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक चारों बदमाश मौके से फरार हो गये । इस घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस के साथ आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।उधर जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया । परिजन भी रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच दो शवों को देख बेसुध हो गये ।
पुलिस जब शव को एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजन व ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने के जिद पर अड़ गये । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से तीन गोलियों के सेल बरामद हुए है । पुलिस का मानना है की ये हत्या आपसी रंजिश का हो सकता है । बहरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।