×

Ghazipur News: एक साल में दूसरी बार हुआ हमला, पहले हमले में बच गया था हर्ष किन्नर

Ghazipur News: हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर के उपर ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले आठ जनवरी 2024 को हर्ष उपाध्याय के उपर पहली बार बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी थी जब वो नंदगंज बाजार से बरहपुर अपने घर जा रहे थे ।

Rajnish Mishra
Published on: 29 Dec 2024 10:16 PM IST (Updated on: 29 Dec 2024 10:17 PM IST)
Harsh Upadhyay alias Ganga Kinnar killed in shooting in Nandganj police station
X

Harsh Upadhyay alias Ganga Kinnar killed in shooting in Nandganj police station- (Photo- Newstrack)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज बाजार में शाम के करीब चार बजे के आसपास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये थे । ये हमला उस वक्त हुआ जब हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर नंदगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान पर अपने लिए कपड़े ले रहे थे । तभी पीछे से आये बदमाशों ने हर्ष के सिर में गोली मार दी ।

एक साल में दूसरी बार मारी गई गोली

गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर के उपर ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले आठ जनवरी 2024 को हर्ष उपाध्याय के उपर पहली बार बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी थी जब वो नंदगंज बाजार से बरहपुर अपने घर जा रहे थे । हालांकि उस समय हर्ष उपाध्याय घायल हो गये थे लेकिन इलाज के बाद वो बच गये थे । उस वक्त पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था ।

लेकिन इस बार किस्मत हर्ष उपाध्याय का साथ नहीं दे पाई और इस गोली कांड में उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से आहत साथी किन्नरों ने नंदगंज बाजार में निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने लगे । फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं । और शांति बनी हुई है । वहीं नंदगंज थाना प्रभारी ने बताया की मृतक हर्ष के पिता ने विट्टू किन्नर सैदपुर के काजल किन्नर रामावती किन्नर सत्यम राम व तीन अज्ञात के उपर मुकदमा पंजीकृत कराया है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story