TRENDING TAGS :
Ghazipur News: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग,सो रही बच्ची की झुलसकर हुई मौत
Ghazipur News: भुड़कुड़ा थाने क्षेत्र के भड़ेवर गांव निवासी कौशल्या देवी पत्नी प्रमोद पासी जो की एक विक्षिप्त है अपने बेटे व बेटियों के साथ अलाव जला कर झोपड़ी में सो रही थी । अचानक अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई ।
Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा थाने क्षेत्र के भड़ेवर ग्राम सभा अलावा की चिंगारी से आग लग गई । जिसके वजह से एक दस वर्षीय जिंदा युवती की मौत हो गई । सूचना मिलते ही एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।
अलाव की चिंगारी से लगी आग
सूचना के मुताबिक भुड़कुड़ा थाने क्षेत्र के भड़ेवर गांव निवासी कौशल्या देवी पत्नी प्रमोद पासी जो की एक विक्षिप्त है अपने बेटे व बेटियों के साथ अलाव जला कर झोपड़ी में सो रही थी । अचानक अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया । झोपड़ी में शो रही कौशल्या किसी तरह अपने दो बेटों व बेटियों को बचाने में कामयाब हो गई । लेकिन दस वर्षीय बेटी व दस बकरियों की जल कर मौत हो गई। बता दें की कौशल्या देवी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती थी । बेटी की जल कर मौत होने के वजह से कौशल्या का रो रो कर बुरा हाल है । तो वहीं मौके पर एसडीएम तहसीलदार समेत तमाम अधिकारी मौके पर कौशल्या को मुआवजा दिलाने की बात कह रहे हैं ।
पति है विक्षिप्त
बता दें की कौशल्या देवी के पति प्रमोद पासी काफी दिनों से विक्षिप्त है । कौशल्या ही अपने पुरे परिवार व विक्षिप्त पति का देखभाल करती है । आग लगने के वजह से कौशल्या के झोपड़ी में रखा हुआ सारा खाने पीने व ठंड से बचने का समान जल कर खाक हो चुका है । वहीं ग्रामीणों ने बताया की कौशल्या देवी खेतों व घरों में मजदूरी का कार्य कर पुरे परिवार का पेट भरती थी ।