×

Ghazipur News: जंगीपुर पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, लाखों का सामना बरामद

Ghazipur News: जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है । जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

Rajnish Mishra
Published on: 2 Dec 2024 11:26 AM IST
Ghazipur News: जंगीपुर पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, लाखों का सामना बरामद
X

जंगीपुर पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़   (फोटो: सोशल मीडिया )

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है । जिसका नतीजा भी सामने आ रहा है । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को मौके से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया । इसी दौरान उन चारों में से एक ने पुलिस टीम पर फायर भी किया गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है । जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

तमंचा खोखा के साथ लाखों का सामना बरामद

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया की दो तारीख की रात हमारे जंगीपुर के तेजतर्रार थानाध्यक्षों में शुमार शैलेन्द्र प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ताजपुर मोड़ पर अपने टीम के साथ मौजूद थे । तभी इनको मुखबिर से सूचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकाबपोश देवकठीया के एक बंद पड़े विद्यालय में मौजूद हैं । सूचना मिलते ही दोनों प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर चारों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया की जब इन लोगों से पुछताछ की गई तो इन्होंने बताया की साहब हम लोग रात को क्षेत्र में घुम कर पहले रेकी करते थे । उसके बाद लुट की घटना को अंजाम देते थे । उन आरोपियों ने बताया की चोरी किये गये सारे माल का आज हम लोग बंटवारा कर रहे थे । तभी आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया । पुलिस ने बताया की जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से कैश जेवरात, मंदिर से चोरी की गई घंटा बरामद हुआ ।

विष्णु कश्यप द्वारा किया गया फायर

पुलिस ने बताया की इन आरोपियों के निशानदेही पर घंटे की बरामदगी के दौरान विष्णु कश्यप जो की तमंचे को छुपा कर रखा था । उसी से टीम पर फायर किया। जबाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली जा लगी । जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने बताया की इनके पास से एक तमंचा,एक खोखा,चोरी में उपयोग करने वाला उपकरण, एक सोने की चैन बारह चांदी का पायल,सात जोड़ा मीना, छः मंगलसुत्र,एक सोने की बिंदी,एक सोने की नदियां,चोरी किया गया 38227 रुपये बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया की पकड़े गये विष्णु कश्यप जो की घायल हुआ है, इम्तियाज पुत्र दील मोहम्मद जंगीपुर, शाहिद खान पुत्र कमाल,राजा उर्फ राज खान पुत्र राजू खान गाजीपुर के उपर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है । पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम, जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मय टीम मौजूद थे ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story