×

Ghazipur News: नकाबपोश बदमाशों ने शराब के सेल्समैन से की दो लाख से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Ghazipur News: बदमाशों ने शराब के बिक्री के करीब दो लाख नौ हजार रुपए लेकर फरार हो गये ।वहीं बदमाशों ने लुट के रुपये लेकर जाते समय शराब की दुकान में आगे से ताला जड़ दिया।

Rajnish Mishra
Published on: 26 Oct 2024 4:49 PM IST
Ghazipur News
X

Ghazipur News

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सलामतपुर चट्टी पर नकाबपोश बदमाशों शराब के सेल्समैन को बंधक बना कर दो लाख नौ हजार रुपए लुट कर फरार हो गये । सूचना के मुताबिक शुक्रवार देर रात सलामतपुर चट्टी स्थित शराब की दुकान नकाबपोश बदमाश पहुंच दुकान में शो रहे सेल्समैन गोपाल जयसवाल व सूरज मोर्चा को बदमाशों ने तमंचे के बल पर जगाया व उसके बाद बदमाशों ने दोनों को बंधक बना लिया । बदमाशों ने शराब के बिक्री के करीब दो लाख नौ हजार रुपए लेकर फरार हो गये ।

वहीं बदमाशों ने लुट के रुपये लेकर जाते समय शराब की दुकान में आगे से ताला जड़ दिया । जब दोनों सेल्समैनो ने बदमाशों के जाने के उपरांत इस घटना की सूचना पुलिस को दी । लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फुल गये । कासिमाबाद पुलिस व क्षेत्राधिकारी चोब सिंह तुरंत मौके पर पहुंच जांच में जुट गये । इस घटना की सूचना क्राइमब्रांच को लगते ही क्राइमब्रांच की टीम भी शनिवार सुबह करीब दस बजे मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली ।

दो हेलमेट व एक नकाब पहन रखा था बदमाश

शराब सेल्समैनों ने बताया की हम लोग सो रहे थे । एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग दुकान पर पहुंचे जींसमें दो लोगों ने हेलमेट पहन रखा था तो एक ने नकाब पहना हुआ था । पीड़ितों ने बताया की हम लोगों को तमंचे के बल पर उठाया उसके बाद पिस्टल के बल पर आधे घंटे तक बंधक बनाये रखा । इस दौरान बदमाशों ने बिक्री के सारे पैसे लेकर फरार हो गये । पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की बदमाशों ने कुछ दिनों तक रेकी की होगी । उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया होगा । वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया की बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story