×

Ghazipur News: बरातियों से भरी पिकअप पलटी, चौदह गंभीर रूप से घायल

Ghazipur News: पुलिस के आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे कराया गया इसके बाद धीरे धीरे जाम खुलना शुरू हुआ। हादसे की वजह पिकअप का अत्यधिक स्पीड में होना बताया जा रहा है जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया।

Rajnish Mishra
Published on: 30 Oct 2024 5:24 PM IST
Ghazipur News
X

Ghazipur News

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताड़ीघाट बारां राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजीपुर जनपद से बिहार जा रही तेज रफ्तार पिकअप बुधवार को पलटी गई। जिसमें चौदह लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इस दर्दनाक घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

गाजीपुर से वापस बिहार जा रही थी बारात

बिहार के रोहतास निवासी साबिर ने बताया कि मैं अपने बेटे की बारात लेकर गाजीपुर आया हुआ था। शादी की रस्म पूरी कर जब हम लोग बिहार के लिए निकले तभी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मकसूद और अन्य बाराती रौवसीर, जाबिर, भोला, मुन्ना, खुर्शीद, गुड्डू, सलमान, जुबैर, इस्तियाक, सुलेमान, कुर्बान, जाकिर और साबिर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दर्दनाक हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस के आने के बाद जम दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे कराया गया इसके बाद धीरे धीरे जाम खुलना शुरू हुआ। हादसे की वजह पिकअप का अत्यधिक स्पीड में होना बताया जा रहा है जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया।

प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया की नेशनल हाईवे पर बिहार जा रही पिकअप पलट गई। थी जिसमें चौदह लोग बुरी तरह से घायल हो गये । सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है तो वहीं इनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story