×

Ghazipur News: जीवन से खिलवाड़ करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में दवाईंयां व इंजेक्शन बरामद

Ghazipur News: पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अभियुक्तों को पकड़ कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किया ।

Rajnish Mishra
Published on: 24 Jun 2024 11:26 AM GMT
Police caught those who played with life, huge amount of medicines and injections recovered
X

जीवन से खिलवाड़ करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में दवाईंयां व इंजेक्शन बरामद: Photo- Newstrack

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ‌। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले अभियुक्तों को पकड़ कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किया ।

नशीली दवाइयों का करते थे कारोबार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में महुआबाग से ग्यारह लोगों को पकड़ा गया है । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पास से नशीली इंजेक्शन बुप्रीरेज(ब्रुप्रीनारफीन) 210 पीस 2ml एम्पुल व तीस शीशी प्रत्येक 10 ml एविल इंजेक्शन व 560 पीस नीडल व 180 पीस सिरिंज बरामद हुआ है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सब समानों के बरामद होने के आधार पर थाना कोतवाली में मु0 आ0 स0 263/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त धीरेन्द्र त्रिपाठी पुत्र सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी निवासी थाना कोतवाली गाजीपुर, छोटू राम पुत्र हरेन्द्र राम निवासी नवापुर थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद,सोनू पासवान पुत्र सुरेश पासवान निवासी नवापुरा थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद, अजय कुमार चौबे पुत्र ओमप्रकाश चौबे निवासी राजापुर थाना करीमुद्दीनपुर, सत्या डोम पुत्र हलवाई डोम निवासी ताड़ीघाट थाना सुहवल, रोहित पुत्र पटकूं निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , सुजीत कुमार पुत्र मुन्नू चीतनाथ छवलका थाना कोतवाली गाजीपुर, सद्दाम पुत्र रफीक अहमद निवासी सराय की गली थाना कोतवाली गाजीपुर, राजेश पुत्र अजय निवासी टड़वा थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद , शेरु पुत्र लल्लू निवासी नवाफाटक थाना कोतवाली गाजीपुर व संत राम पुत्र जीउत राम को पकड़ा गया है । उन्होंने बताय की इन सबकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष है ।

बिहार से लाते थे नशीली दवा

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग बिहार राज्य से सस्ती दामों में इन नशीली दवाइयों को खरीद कर लाते थे । उसके बाद यहां पर नशेड़ियों को अधीक दामों पर बेचा करते थे । साथ में इंजेक्शन भी लगाते थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया की इन लोगों के अपराध के बातें में इनपुट मिला था । तभी से एक टीम इन लोगों को पकड़ने के लिए दबीश डाल रही थी । आखिर कार मुखबिर की सूचना पर इन लोगों को पकड़ लियू गया । इन लोगों के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story