×

Ghazipur News: पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश का किया एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती

Ghazipur News: यह गैंग्स्टर एक्ट का वांछित अपराधी है । इसकी तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । पुलिस ने बताया कि करीमुद्दीनपुर नोनहरा थाने में भी मुकदमा दर्ज है ।

Rajnish Mishra
Published on: 20 March 2025 2:53 PM IST
Ghazipur News: पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश का किया एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती
X

 पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया बदमाश का किया एनकाउंटर  (photo: social media )

Ghazipur News: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर व बरेसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पच्चीस हजार का इनामिया बदमाश महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है। पकड़े गये बदमाश के पास सें एक अवैध तमंचा, अपाचे मोटरसाइकिल, कारतूस व खोखे बरामद हुए हैं ।

महावीर यादव पर पच्चीस हजार का इनाम था घोषित

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात्रि जिले की करीमुद्दीनपुर पुलिस मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद गंधपा निवासी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव का पीछा कर रही थी। इस दौरान बदमाश कामूपुर अंडरपास होते हुए बाराचवर के रास्ते जहूराबाद की तरफ जा रहा था । बदमाश की जहूराबाद जाने की सूचना गाजीपुर मुख्यालय से तुरंत बरेसर थानाध्यक्ष संतोष पाठक को दिया । बरेसर प्रभारी उस समय रात्रि गस्त पर थे । सूचना मिलते बरेसर प्रभारी भी जहूराबाद होते हुए बाराचवर की तरफ आने लगे।

अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि अपाचे से भाग रहे बदमाश ने जब देखा कि सामने भी पुलिस आ रही है , तो अभियुक्त ने अपने अपाचे को मांटा के तरफ मोड़ लिया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण अपाचे फिसल गई । जिससे अभियुक्त महावीर वहीं गिर गया । तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाश से कहां कि तुम सरेंडर कर दो, लेकिन पुलिस के कहने के बावजूद भी अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर करने लगा। जिसके जबाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी और वो वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत अभियुक्त को पकड़ कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाने क्षेत्र के ही गंधपा निवासी महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव है । यह गैंग्स्टर एक्ट का वांछित अपराधी है । इसकी तलाश पुलिस बहुत दिनों से कर रही थी । पुलिस ने बताया कि करीमुद्दीनपुर नोनहरा थाने में भी मुकदमा दर्ज है । महावीर यादव के उपर गौ तस्करी का भी मामला दर्ज है। इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है । वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना बरेसर गाजीपुर, उपनिरीक्षक बालमुकुन्द दूबे थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story