×

Ghazipur News: कुंभ को लेकर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का बड़ा बयान, कहां मुसलमानों को लेकर जाएंगे

Ghazipur News: सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि "कुंभ में नहाकर मरना है क्या? क्योंकि इस ठंड में वहां व्यवस्था ठीक नहीं है।"

Rajnish Mishra
Published on: 5 Jan 2025 9:11 PM IST
SP MLA Omprakash Singhs big statement on Kumbh, where will he take Muslims
X

कुंभ को लेकर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का बड़ा बयान, कहां मुसलमानों को लेकर जाएंगे- (Photo- Newstrack)

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के जमानियां से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बड़ा बयान दिया है । विधायक ओमप्रकाश सिंह आज जिला समिति की बैठक में गाजीपुर आये हुए थे । इसी दौरान मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "कुंभ में मुसलमान चाहे तो मैं उनको लेकर जाउंगा, मां सबकी होती है ।" इस बैठक के बाद ओमप्रकाश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जम कर निशाना साधा है ।

प्रयागराज में व्यवस्था ठीक नहीं

ओमप्रकाश सिंह ने कहां की कुंभ में नहाकर लोग मरेंगे क्यों की कुंभ में राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है । संगम में सरकार द्वारा साफ सफाई भी नहीं कराई गई है । सरकार द्वारा कुंभ के नाम पर सिर्फ पैसा लुटा जा रहा है । विधायक ने अपने बयान में कहा कि "बीजेपी की सरकार जालिमों की सरकार है। ये सरकार सिर्फ तानाशाही करना जानती है । उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है ।" जमानियां विधायक ने जिला समिति की बैठक में कहां की इस सरकार का ना कोई अपना है और ना ही कोई सपना है । उन्होंने कहा कि जिला योजना की कोई परिव्यय नहीं है । तो इस बैठक का मतलब क्या उन्होंने कहां की इस देश में ये पहली बार हो रहा है की सरकार लोगों पर ज़ुल्म करने का काम कर रही है ।

खोदाखादी करने वाली सरकार

मिडिया ने जब विधायक से कुंभ पर सवाल किया तो उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा की कुंभ में नहाकर मरना है क्या। क्यों की इस ठंड में व्यवस्था ठीक नहीं है। मिडिया ने जब संभल पर सवाल पूछा तो उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "ये सरकार सिर्फ खोदाखादी करने वाली सरकार है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहाकि सुरदास आंख का आप्रेशन कर रहे हैं । बच जाये तो अल्लाह की मेहरबानी।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story