×

Ghazipur News: एसओजी ने 6 लाख नगद 21 लाख के चेक के साथ आठ लोगों को पकड़ा, जानें पूरी घटना के बारे में

Ghazipur News: पुलिस अधिक्षक ने बताया कि इनके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में दस्तावेज, मोबाईल समेत 6 लाख रुपये नगद व 21 लाख का चेक बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नोनहरा थाने क्षेत्र के मिरदापुर में कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर नकल कराने की योजना बना रहे हैं।

Rajnish Mishra
Published on: 16 Feb 2024 7:04 PM IST
SOG caught eight people with 6 lakh cash and check of 21 lakh
X

एसओजी ने 6 लाख नगद 21 लाख के चेक के साथ आठ लोगों को पकड़ा: Photo- Social Media

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को मात्र दो दिन रह गये है । जिसे शासन से लेकर प्रशासन तक नकलविहीन सम्पन्न कराने में जी जान से लगा हुआ है । तो वहीं नकल माफिया पुलिस भर्ती परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जनपद की पुलिस की सारी टीम मिलकर इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए ।आठ 6 लाख नगदी व 21 लाख के चेक के साथ आठ नकल माफियाओं को धर दबोचा ।

एसओजी नंदगंज व नोनहरा पुलिस ने की कार्रवाई

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया की 17 व 18 को होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराकर नकल कराने वाले आठ लोगों को स्वाट/सर्विलांस व नंदगंज पुलिस के साथ नोनहरा पुलिस पकड़ा है । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि इनके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में दस्तावेज, मोबाईल समेत 6 लाख रुपये नगद व 21 लाख का चेक बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नोनहरा थाने क्षेत्र के मिरदापुर में कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर नकल कराने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एस ओजी प्रभारी रामाश्रय राय अपने टीम के साथ सक्रिय होते हुए सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया । तो वही नंदगंज व नोनहरा पुलिस भी इन लोगों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये जगह पर पहुंच इन लोगों को गिरफ्तार कर के इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

गिरोह में शामिल वाराणसी के भी युवक

पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया की पुछताछ के दौरान गैंग के सदस्यों ने बताया की हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । जिसमें वाराणसी के डीएलडब्ल्यू निवासी किशन मिश्रा व सुनील मिश्रा भी शामिल है । आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की हम लोग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा से पहले सेंटरों पर पहुंच । अन्य श्रोंतो के माध्यम से पेपर प्रश्नपत्रों के अलग अलग सेटों को मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर के पेपर से दो घंटे पहले सेट किये हुए लोगों को व्हाट्सएप द्वारा भेज दिया जाता था । आरोपियों ने बताया की सेट किये हुए युवकों द्वारा सात से आठ लाख रुपये वसूल कर आपस में बांट लिया जाता था।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की जो परीक्षार्थी रुपये पहले नहीं दे पाते थे । उनसे एक लाख रुपये के साथ अंकपत्र व ब्लेक चेक पहले ले लिया जाता था । पुरा पैसा देने के उपरांत अंकपत्र व ब्लेक चेक वापस कर दिया जाता था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग पकड़े गये है । उनका विवरण इस प्रकार है ।पिंटू यादव निवासी खिदिराबाद थाना कोतवाली गाजीपुर, सोनू यादव पुत्र अमेरिका यादव खिदिराबाद थाना कोतवाली गाजीपुर, रामकरण यादव पुत्र रामसुरत यादव थाना थाना नोनहरा कन्थवरा, रामाकांत यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव सहबाजकुली थाना नोनहरा, कपिलदेव यादव पुत्र जगदीश यादव पीथापुर थाना जंगीपुर, अभिमन्यु यादव पुत्र दुखंती सिंह यादव लोकवापुर थाना कोतवाली गाजीपुर, इंद्रजीत यादव पुत्र रामबचन यादव गुरु सेवक नगर थाना जंगीपुर, अमित यादव पुत्र इंद्रजीत यादव नगवां नवपुरा थाना नोनहरा के युवक शामिल है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story