TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghazipur News: कड़े कानून के बावजूद भी नहीं रुक रहा धर्म परिवर्तन का मामला, बरेसर पुलिस ने पकड़ा

Ghazipur News: ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद अंतर्गत बरेसर थाना क्षेत्र का है। जहां कुछ लोग गांवों में जाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। हालांकि बरेसर पुलिस ने समय रहते धर्म परिवर्तन कराने वालों को पकड़ सलाखों के पीछे भेज दिया।

Rajnish Mishra
Published on: 16 Nov 2024 5:10 PM IST
Ghazipur News ( Pic- News Track)
X

Ghazipur News ( Pic- News Track)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मपरिवर्तन को लेकर सख्त रुख करने के बावजूद भी धर्मपरिवर्तन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आये दिन कहीं ना कहीं धर्मपरिवर्तन हो रहा है, तो पुलिस भी इन धर्मगुरुओं को पकड़ जेल भेजने का कार्य कर रही है।ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद अंतर्गत बरेसर थाना क्षेत्र का है। जहां कुछ लोग गांवों में जाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। हालांकि बरेसर पुलिस ने समय रहते धर्म परिवर्तन कराने वालों को पकड़ सलाखों के पीछे भेज दिया।

शक्कापुर गांव में हो रहा था धर्मपरिवर्तन

इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया की हमें मुखबिर से सूचना मिली की थाने क्षेत्र के शक्कापुर गांव में कुछ लोग धर्मपरिवर्तन जैसा कार्य कर रहे हैं। सूचना मिलते ही हमने एक टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर पहुंच देखा कि चार पांच लोग गांव वालों को इकट्ठा कर संदिग्ध कार्य कर रहे हैं। ये लोग हमारी टीम को देख इधर-उधर भागने लगे तभी हमारी टीम ने इन लोगों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया की जब इन लोगों से पुछताछ की गई तो ये लोग अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि साहब हम लोग ग्रामीणों को इकट्ठा कर दूसरे धर्म को अपनाने के लिए बता रहे थे कि तभी आप लोग यहां पहुंच गए हम लोगों को पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया की शक्कापुर गांव से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें प्रेमचंद पुत्र लेदाडू राम निवासी सलेमपुर थाना बरेसर , अनिल कुमार पुत्र रमेश राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद, राम योगेश बिंद पुत्र फेंकू निवासी शक्कापुर थाना बरेसर, राम अवध पुत्र सुदामा निवासी निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, रितेश पुत्र राम अवध निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, बब्बन राम पुत्र दुखहरण राम निवासी शक्कापुर बरेसर इन सभी के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है ।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story