×

Ghazipur News: गाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर ताना बंदूक , वीडियो वायरल

Ghazipur News: वायरल हो रहा वीडियो थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर का है।

Anant Shukla
Published on: 3 Jun 2023 1:00 AM IST

Ghazipur News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रह एक वीडियो जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर रायफल तान के खड़ा है। सख्स का नाम चंद्रिका यादव बताया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर का है।

सुभासपा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेटर करते हुए लिखा है कि, “ग्राम पंचायत - मुबारकपुर नेत में निवासी श्री निवास राजभर पुत्र स्वर्गीय सुदेश्वर राजभर जो कि अपने मकान में वरजा निकाल रहे थे उसी दौरान चंद्रिका यादव पुत्र स्वर्गीय कलट यादवके बीच विवाद हुआ जिसमें चंद्रिका यादव पुत्र स्वर्गीय कलट यादव ने खुलेआम असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही करें।“



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story