TRENDING TAGS :
Ghosi By Poll Result : अखिलेश यादव ने दी घोसी की जीत पर बधाई, कहा- ये INDIA को जिताने की शुरुआत
Ghosi Bypolls Result: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है। इसी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ये बुलडोजर और सांड से त्रस्त जनता का सरकार और प्रशासन को करारा जवाब है।
Akhilesh on Ghosi By Poll Result : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी निर्णायक बढ़त की ओर है। महज औपचारिकताएं ही शेष हैं। इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रया आई है। अखिलेश ने घोसी में जीत का ऐलान करते हुए कहा है कि, 'घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को अनंत बधाई और घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है !' अखिलेश यादव ने दी घोसी की जीत पर बधाई दी और कहा, 'ये INDIA को जिताने की शुरुआत है।'अखिलेश यादव ने दी घोसी की जीत पर बधाई, कहा- ये INDIA को जिताने की शुरुआत
सपा अध्यक्ष इस जीत से इतने उत्साहित हैं कि, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट कर रहे हैं। एक अन्य पोस्ट में अखिलेश लिखते हैं, महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद! ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है।
अखिलेश- ये 'इंडिया गठबंधन' की जीत
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई। घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। आज घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई। घोसी के लोगों ने सिर्फ समाजवादी पार्टी को ही नहीं, बल्कि 'इंडिया गठबंधन' (India Alliance) के प्रत्याशी को जिताया है। अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा।'
'ये सकारात्मक राजनीति की जीत है'
उन्होंने आगे लिखा, 'ये सकारात्मक राजनीति की जीत है। साथ ही, साम्प्रदायिक और नकारात्मक राजनीति की हार। ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति-बंधन से ऊपर उठकर तथा उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है। नाकाम प्रत्याशी की पराजय भी है। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'ये बीजेपी की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति (negative politics) की मुंहतोड़ हार है।'
ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय
सपा सुप्रीमो ने ये भी लिखा कि, 'ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है। ये वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाई जा रही सामाजिक घृणा, भ्रामक सूचनाओं और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है। ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है।'
इशारों में दारा सिंह पर भी निशाना
अखिलेश यादव ने बिंदुवार कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरा है। सपा अध्यक्ष ने लिखा, 'ये गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग पहचान गई है। ये दलबदल-घर बदल की सियासत करने वालों की भी हार है।' उनका निशाना दारा सिंह चौहान की तरफ था, जो सपा छोड़ बीजेपी में आए।
अखिलेश यादव- INDIA को जिताने की शुरुआत कर दी है
सपा अध्यक्ष ने लिखा, 'ये बीजेपी के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है। ये उस अच्छी सोच वाले सर्व समाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक देकर हर किसी की तरक्की को मकसद मानकर चलती है। उन्होंने लिखा, ये सामाजिक न्याय (Social Justice) के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है। आगे लिखते हैं, यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुआ बनेगा। अखिलेश यादव लिखते हैं, भारत ने 'इंडिया' (INDIA) को जिताने की शुरुआत कर दी है। ये देश के भविष्य की जीत है। ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं। 'इंडिया' टीम है और पीडीए रणनीति जीत का हमारा ये नया फार्मूला सफल साबित हुआ है।'