×

गुलाम नबी आजाद ने किया साफ, कहा- सपा से नहीं होगा गठबंधन, कांग्रेस अकेले उतरेगी मैदान में

aman
By aman
Published on: 24 Dec 2016 5:22 PM IST
गुलाम नबी आजाद ने किया साफ, कहा- सपा से नहीं होगा गठबंधन, कांग्रेस अकेले उतरेगी मैदान में
X

मेरठ: यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयासों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान देते हुए गठबंधन की अटकलों को नकारा। ये बातें उन्होंने शनिवार को मेरठ में कही। उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।'

जबकि दूसरी तरफ, यूपी में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) लगातार सपा के संपर्क में रहे हैं। उनके कई बार सपा नेताओं से मिलने की वजह से गठबंधन की चर्चा को बल मिला था। इसके बाद जब-तब प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव भी सपा-कांग्रेस के बीच तालमेल की बातों को लेकर इशारे देते रहे हैं। शनिवार (24 दिसंबर) को ही यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी विपक्ष पर गठबंधन को लेकर अफवाह फ़ैलाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें ...यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा- गठबंधन पर विपक्ष फैला रहा अफवाहें

इस दौरान गुलाम नबी आजाद के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने नोटबंदी के फैसले को बर्बादी का फैसला बताया।

बिजनौर जाने के क्रम में की बातचीत

-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद शनिवार को मेरठ से होते हुए बिजनौर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए।

-उन्होंने रास्ते में कमिश्नरी चौराहे पर बातचीत के दौरान ये बातें कही।

-आजाद बोले, पीएम गरीब लोगों की नहीं सुनते। वह मीडिया से भी बात नहीं करते हैं।

-नोटबंदी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस फैसले से किसान त्रस्त है। -नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।

-कांग्रेस की समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने की चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी पर केंद्र को घेरने के लिए जुटेंगी 16 पार्टियां, 27 दिसंबर को बनाएंगे रणनीति

स्वागत के लिए पहुंचे लोग

-गुलाम नबी आजाद परतापुर फ्लाईओवर से रिठानी, बिजली बंबा बाईपास, शास्त्रीनगर, तेजगढ़ी, विश्वविद्यालय, जेल चुंगी, कमिश्नरी चौपला, गंगानगर, इंचौली, छोटा मवाना, मवाना बाईपास होते हुए बिजनौर गए।

-इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया।

-करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के सड़क पर खड़े होने की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story