×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर में योगी बोले- गीडा में लगेगा 12 सौ करोड़ की लागत का कारखाना

गीडा के 30वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना गोरखपुर पहुंचे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गीडा में स्थापित उद्योग के व्यापारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं डिजिटल वेब व चेंबर आफ ट्रेडर्स वार्षिक पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 8:01 PM IST
गोरखपुर में योगी बोले- गीडा में लगेगा 12 सौ करोड़ की लागत का कारखाना
X

गोरखपुर : गीडा के 30वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना गोरखपुर पहुंचे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गीडा में स्थापित उद्योग के व्यापारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं डिजिटल वेब व चेंबर आफ ट्रेडर्स वार्षिक पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

ये भी देखें : जमीन और आकाश में घोटाले के बाद अब कांग्रेस ने किया गोत्र घोटाला: श्रीकांत शर्मा

इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो में उद्योग और उद्यमियों में विश्वास बढ़ा है। उन्हें अब व्यापार करने में हिचकिचाहट नहीं है। उनकी सुरक्षा और सहूलियत को प्रदेश सरकार प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश में प्रदेश के व्यापारी ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के बड़े व्यापारी अपना उद्योग लगाने का रुझान दे रहे हैं। वहीं निवेश के लिए व्यापारी कतारों में लगे हुए हैं क्योंकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुशासन और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदेश सरकार दे रही है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, नारों और भाषणों से किसी की समस्या का निदान नही हो सकता है। औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को लेकर ही प्रदेश सरकार ने 21 पॉलिसी बनाई है। जिससे कोई भी निवेश कर उसका लाभ ले सकता है।

ये भी देखें : विवादित जन्मभूमि का मामला : राम मंदिर पर क्या कहते हैं ज्योतिषी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की एक बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास हुआ है।

और क्या बोले योगी

उन्होंने कहा वर्ष 1992 में इसकी औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई थी। लेकिन 2008 के बाद जाकर ये कुछ काम कर पाया। क्योंकि इसके पहले यहां लाठियां गोलियां चलती थी। लेकिन जब मैं सांसद हुआ तो आकर देखा और इनकी समस्या को दूर किया।

प्रदेश सरकार यहां पर एक बहुत बड़ा कारखाना लगाने जा रही है, जिसकी लागत 12 सौ करोड़ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 15 दिसंबर से शुरू होंगे नर्सरी के एडमिशन, इससे पहले जानें ये जरूरी बातें

132 करोड़ की आबादी के लिए हमे डीजल और पेट्रोल के लिए आयात करना पड़ता है। अगर हम देश के कचरे को देश के लिए ही उपयोग करें और पेट्रोल डीजल के आयात को कम कर ओर बायोफ्यूल का कारखाना यहीं पर लगाए तो सभी को इसका लाभ मिलेगा।

जब गीडा की जमीन खरीदने का काम शुरू होगा, तो गीडा और सभी अधिकारी एक रूप रेखा तैयार करके किसानों के हित को ध्यान में रख कर काम करना है ।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story