×

युवती के अपहरण मामले में पंचायत ने दी धमकी, आरोपी परिवार ने घर छोड़ा

Sanjay Bhatnagar
Published on: 30 Jun 2016 3:43 PM IST
युवती के अपहरण मामले में पंचायत ने दी धमकी, आरोपी परिवार ने घर छोड़ा
X

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat पंचायत के बाद पुलिस सतर्क

बागपत: जौहड़ी गांव में हुई पंचायत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पंचायत के बाद विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन को चेतावनी दी है, तो मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस अब तक लापता युवती का कुछ पता नहीं लगा सकी है। तनाव और पंचायत से मिली धमकी के बीच आरोपी परिवार के लोग भी दहशत में हैं।

पंचायत की धमकी

-बिनौली थाना इलाके के जौहड़ी गांव से 14 जून को अपहृत हुई युवती का अब तक पता नहीं चला है।

-मामले को लेकर गांव में एक पंचायत हुई, जिसमें आरोपी सोनू खान के परिवार की लड़कियां उठाने की धमकी दी गई।

-इस धमकी के साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने गांव में डेरा डाल रखा है।

-आंदोलन की धमकी देते हुए वीएचपी ने कहा है कि मंत्री आजम खां की भैंस 24 घंटे में मिल गई, जबकि लड़की 15 दिन बाद भी बरामद नहीं हुई।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा आरोपी की मां ने ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat आरोपी की मां ने कहा मार दो बेटे को

गांव में तनाव

-पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़की कूड़ी पर गोबर डालने गई थी, तभी दो मुस्लिम लड़के बाइक पर उसका अपहरण करके ले गए।

-परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

-पंचायत में आरोपी पक्ष की लड़कियों को उठाने के एलान के बाद आरोपी युवक का पूरा परिवार घर बंद करके सुरक्षा के तौर पर कहीं चला गया है।

-आरोपी की मां ने कहा कि वो अपने बेटे के समर्थन में नहीं हैं, लड़का जहां मिले उसे मार दो, लेकिन मेरा इस मामले में क्या दोष?

-पुलिस युवती की जल्द बरामदगी की बात कर रही है, लेकिन बयान से बच रही है।

-आरोपी सोनू खान के दो साथियों मोहसिन और ईनाम को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और तस्वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat अपह्रत लड़की

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat छानबीन में जुटी है पुलिस

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat घर बंद कर गया है आरोपी का परिवार

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

girl abduct-panchayat threat गांव में पंचायत के बाद आरोपी परिवार को धमकी

[/nextpage]



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story