TRENDING TAGS :
वाराणसी में छेड़खानी से तंग छात्रा ने दी जान, स्कूल में खाया जहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। स्कूल में छेड़खानी से तंग आकर एक नाबालिक छात्रा ने स्कूल में ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। हद तो तब हो गयी जब स्कूल प्रबंधक छात्रा का इलाज कराने बजाय
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। स्कूल में छेड़खानी से तंग आकर एक नाबालिक छात्रा ने स्कूल में ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। हद तो तब हो गयी जब स्कूल प्रबंधक छात्रा का इलाज कराने बजाय उसे बस से घर के बाहर छोड़ भाग निकला। बच्ची के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गयी।
स्कूल का ही छात्र कर रहा था परेशान
रोहनिया इलाके के केबीएन स्कूल की क्लास 7 की स्टूडेट श्रेया ने अपने साथ होने वाली छेड़खानी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि स्कूल के ही क्लास 11 का एक लड़का, पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। परिवार के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल में एनुवल फंक्शन की तैयारी चल रही थी। तभी आरोपी लड़का श्रेया के पास पहुंच और फिर छेड़खानी शुरू कर दी। घटना से डरी सहमी श्रेया ने स्कूल में ही जहर खा लिया। इसके बाद उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
स्कूल प्रबंधन ने घटना से किया इंकार
दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहा है। उसके मुताबिक ना तो कभी छात्रा ने और ना ही कभी उसके परिजनों ने छेड़खानी के संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई थी। स्कूल के प्रबंधक रामबली सिंह के मुताबिक उन्हें अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। इस घटना से वह खुद परेशान हैं। वहीं छात्रा के साथ छेड़खानी और मौत की घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। छात्र दहशत में हैं तो परिजन भी परेशान हैं। उधर पुलिस ने भी मामले की तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक उन्हें अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली। हालांकि परिजनों के मौखिक शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी छात्र का तलाश की जा रही है।