×

'मर्दानी' बन मनचले को सिखाया सबक, बीच रोड पर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

दरअसल आरोपी युवक पिछ्ले काफी टाइम से इस मर्दानी को फोन कर परेशान कर रहा था, आज युवती के परिजनों ने इसे बुला कर अच्छे से सबक सिखा दिया, लेकिन आज सरेराह मनचलो की पिटाई ने आज की मर्दानी की बहादुरी जरूर बया कर दी हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 7 March 2019 8:22 PM IST
मर्दानी बन मनचले को सिखाया सबक, बीच रोड पर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
X

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक मर्दानी का वीडियो सामने आया हैं,इस वीडियो में ये एक युवती एक मनचले को सड़क पर अपने ही अंदाज में सबक सिखाते हुए कैमरे में कैद हुई हैं।

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद ही महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर अलग से पुलिस की तैनाती की गई थी,लेकिन उसके बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं|

[playlist type="video" ids="326257"]

ताजा मामला थाना मझोला क्षेत्र स्थित साईं हॉस्पिटल के नजदीक हाइवे पर आज उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया जब, एक युवती ने दो मनचलों को पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी, यह मर्दानी लगातार चिल्लाते हुए मनचलों पर बुरी तरह बरस रही थी, काफी देर तक यह मुरादाबाद की मर्दानी युवती इस मनचले युवक को सबक सिखाती रही ,और इसे देखने के लिए मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुँची और आरोपी युवको को पकड़ कर अपने साथ ले गई|

दरअसल आरोपी युवक पिछ्ले काफी टाइम से इस मर्दानी को फोन कर परेशान कर रहा था, आज युवती के परिजनों ने इसे बुला कर अच्छे से सबक सिखा दिया, लेकिन आज सरेराह मनचलो की पिटाई ने आज की मर्दानी की बहादुरी जरूर बया कर दी हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story