×

आग की लपटों में झुलसकर 7 साल की मासूम की गई जान, लाखों का हुआ नुकसान

Newstrack
Published on: 2 March 2016 2:31 PM IST
आग की लपटों में झुलसकर 7 साल की मासूम की गई जान, लाखों का हुआ नुकसान
X

बहराइच: मंगलवार की शाम गड़रियनपुरवा बौंडी गांव निवासी दिनेश के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर दिनेश की 7 साल की बेटी जुगरी समेत दो मवेशियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर का सामान निकालने में रहे व्यस्त

-गड़रियनपुरवा बौंडी गांव खैरीघाट थाना क्षेत्र में पड़ता हैे।

-शाम के समय अचानक दिनेश के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

-परिवार के लोग घर का सामान निकालने लगे।

गांव के कई मकान जलकर राख गांव के कई मकान जलकर राख

आग बुझाने में हुए असफल

-घरवालों के साथ-साथ गांव वालों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, असफल रहे।

-घटना की सूचना मिलते ही गांव में भगदड़ मच गई।

लाखों के जान माल का हुआ नुकसान

-अग्निकांड में दिनेश की 7 साल की बेटी जुगरी कमरे में फंस गई और जिंदा जल गई।

-घर के बरामदे में बंधी दो बकरियां भी झुलसकर मर गई।

-आग की लपटों ने सूबेदार, मुंशीलाल और श्रीचंद के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

-आग से लगभग तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

fired-girl-ps

क्या कहते हैं अधिकारी

-सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, उपनिरीक्षक अजय पांडेय मौके पर पहुंचे।

-राजस्व निरीक्षक केके श्रीवास्तव ने कहा कि अग्निकांड की सूचना तहसील भेजी गई है।

-सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा।

-फिलहाल पीड़ित परिवार खुले आसमान तले गुजर बसर करने को मजबूर हो गए हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story